इंडिया न्यूज, मुंबई:
Ankita Lokhande And Vicky Jain Pre-Wedding: सिने जगत में इस समय वेडिंग सीजन चल रहा है। अब टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) भी शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। जहां विकी और कटरीना, 9 दिसंबर को 7 फेरे लेंगे, वहीं अंकिता 14 दिसंबर को मंगेतर विकी जैन (Vicky Jain) से शादी करेंगी।
अंकिता लोखंडे और विकी जैन की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं। हाल ही इस कपल को अपनी शादी के कार्ड बांटते हुए स्पॉट किया गया था और अब दोनों की प्री-वेडिंग सेरिमनी (Pre-Wedding) शुरू हो चुकी है।
विकी जैन ने शादी की रस्मों से अपनी और अंकिता की तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों के साथ विकी जैन ने मराठी में एक कैप्शन भी लिखा है, जिसका मतलब है, ‘मुझे हमसे प्यार है, लेकिन पिक्चर तो अभी बाकी है मेरे दोस्त।’ वहीं अंकिता लोखंडे ने कुछ दिन पहले ही अपनी बैचलरेट पार्टी रखी थी, जिसमें रश्मि देसाई के अलावा उनकी कई और दोस्त शामिल हुईं। अंकिता लोखंडे और विकी जैन की रिश्ते के चर्चे तब शुरू हुए थे जब ऐक्ट्रेस ने अपने 34वें बर्थडे की पार्टी में विकी को बुलाया था। हालांकि इसके बाद अंकिता ने चुप्पी साधे रखी। लेकिन 2019 में विकी जैन ने अंकिता लोखंडे को प्रपोज किया।
Read More: Spider Man : No Way Home रिलीज से पहले एडवांस टिकट बुकिंग में ‘Black Widow’ को पीछे छोड़ा