इंडिया न्यूज, अंबाला : एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य को आज फ्रंट प्रभारी सचिन शांडिल्य,अरविंद नरवाल,अमित राणा,गौरव,बबलू ने संकटमोचन हनुमान जी की प्रतिमा भेंट की और उनकी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई की सराहना करते हुए इस मुहिम में कदम से कदम मिलाने की बात कही । शांडिल्य ने संबोधित करते हुए कहा कि एंटीएफआई जल्द दिल्ली संसद भवन से अमृतसर श्री दुर्गियाना मंदिर तक खालिस्तान विरोधी रथयात्रा निकालेंगे और खालिस्तानी ताकतों को कड़ी चुनौती देंगे ।
शांडिल्य ने कहा कि पंजाब व देश की एकता और अखंडता के लिए फ्रंट किसी भी कुर्बानी के लिए तैयार है l उन्होंने कहा भारत के कानून का राज है और शांडिल्य ने कहा जो सोनीपत से चार खालिस्तान आतंकवादी पकड़े गए है उनके खिलाफ कारवाई फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में की जाए और उन्हें फांसी की सजा दी जाये l
क्योंकि इन आतंकियों का जिन्दा रहना देश के लिए खतरा है और शांडिल्य ने कहा जो खालिस्तान की मांग करने वाले लोग है उनसे बड़ा देश का दुश्मन कोई नहीं है l शांडिल्य ने खालिस्तानियों को चेतावनी देते हुए टाइम रखने की बात कही और कहा कि पुलिस से पहले फ्रंट खालिस्तानियों से दो-दो हाथ करने के लिए तैयार है l
वहीँ एटीएफआई राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने दीप सिद्धू के अंतिम संस्कार में लगे खालिस्तान जिन्दाबाद के नारे व लेकर रहेंगे खालिस्तान के नारे लगने पर कड़ी कारवाई की मांग की और कहा की भारत में इस तरह के नारे बर्दाश्त करने योग्य नहीं है और अंतिम संस्कार की वीडियो में से खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वालों की शिनाख्त कर उनपर देशद्रोह की धारा लगाकर मामला दर्ज कर उन्हें जेल में डाला जाए l
शांडिल्य ने कहा ऐसे देशद्रोहियों व कट्टरपंथियों का खुला रहना भारत की एकता और अखंडता को खंडित कर सकता है l शांडिल्य ने कहा पहले भी फ्रंट खालिस्तान को बढ़ावा देने वाले देशविरोधी तत्वों के खिलाफ लड़ाई कानूनी स्तर पर लड़ता आया हैं व भविष्य में भी यह लड़ाई जारी रहेगी ।
वहीं वीरेश शांडिल्य ने एक नंबर जारी करते हुए कहा कि अगर देश में कही भी खालिस्तानी सोच के लोग किसी के आसपास रहते है या उनकी जानकारी में है तो तो उन्हे उस व्यक्ति का नाम पता व मोबाइल नम्बर व्हट्सएप पर +91-8288873233 भेजा जाए उन्होंने कहा तमाम जानकारी आने के बाद सभी कट्टरपंथियों के खिलाफ गृह मंत्रालय में शिकायत देकर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा ।
वीरेश शांडिल्य ने आह्वान किया की अब सभी हिंदुस्तानियों को एक होना होगा और उन्होंने कहा चाहे उन्हें व उनके साथियों को खून का कतरा-कतरा कुर्बान करना पड़े पर देश में फिर आतंकवाद व खालिस्तान को पैदा नहीं होने देंगे । शांडिल्य ने कहा अब पूरे विश्व के सिख समाज को खालिस्तान के खिलाफ एक होना होगा और गृहमंत्री अमित शाह सभी राज्यों में आदेश दें कि खालिस्तान का प्रचार करने वाले व खालिस्तान बनाने की बात कहने वालों को देखते ही गोली मारी जाए । उन्होंने कहा इसके लिए ज्ञापन भी गृहमंत्री को दिया जाएगा ।
Kidney Problem Symptoms: किडनी हमारे शरीर का फिल्टर है। अगर हमारी किडनियां काम करना बंद…
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…