(इंडिया न्यूज़, Anupam Kher and Boman Irani to star in ‘Uunchai’ with Amitabh Bachchan): सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का आज 80वां जन्मदिन माना रहे है। आपको बता दें बिग बी के जन्मदिन के पूर्व संध्या पर उनकी फिल्म ‘उच्चाई’ का ट्रेलर लॉन्च हुआ है। इतना ही नहीं इस दिन को निर्देशक सूरज बड़जात्या ने भी खास बना दिया है। अपकमिंग बॉलीवुड फिल्म के फर्स्ट लुक में अमिताभ बच्चन बर्फीले तूफान का मुकाबला करते हुए नजर आ रहे हैं। फर्स्ट-लुक पोस्टर ने फिल्म की रिलीज को लेकर काफी एकसाईटमेंट बढ़ा दी है फैंस अब ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इस फिल्म में अनुपम खेर और बोमन ईरानी भी शामिल हैं। फिल्म के ऑफिशियल पोस्टर में, तीनों दिगग्ज एक्टर्स को देखा जा सकता है। पोस्टर को शेयर करते हुए, एक्टर ने लिखा: “हमारी आगामी #राजश्री फिल्म #ऊंचाई के पहले सीन के साथ #FriendshipDay मनाएं। मेरे साथ अनुपम खेर बोमन ईरानी एक यात्रा पर जुड़ें जो दोस्ती का जश्न मनाती है।”
ऊंचाई के फर्स्ट लुक में आप ने देखा होगा ‘बिग बी’ ने एक गर्म जैकेट वियर कर रखा है उनके चारों-ओर बर्फीला तूफ़ान है इस लुक में दिग्गज अभिनेता गर्म जैकेट और टोपी पहने है साथ ही ये फिल्म दोस्ती का जश्न मनाती है। बता दें कि, ये फिल्म 11 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है.