‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर Anupam Kher का फूटा गुस्सा, इजराइली नादव लेपिड के बयान को लेकर लगाई फटकार

The Kashmir Files, Anupam Kher: बॉलीवुड के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ रिलीज़ के साथ ही काफी सुर्खियों में रही है। रिलीज़ के समय भी फिल्म को लेकर कई तरह की बातें सामने आईं थीं। अब एक बार फिर कश्मीर फाइल्स सुर्खियों में है। दरअसल, गोवा में The 53rd International Film Festival of India (IFFI) चल रहा था। बीती रात यानी सोमवार को इसका आखिरी दिन था। इसी दौरान फेस्टिवल के ज्यूरी अपना भाषण दे रहे थे।

इजराइली फिल्ममेकर नादव लेपिड ने कही ये बात

आपको बता दें कि ज्यूरी टीम के हेड और इजराइली फिल्ममेकर नादव लेपिड (Nadav Lapid) भी भाषण देने स्टेज पर आए। अपने भाषण के दौरान नादव ने एक ऐसी बात कही कि हलचल मच गई। नादव ने ‘कश्मीर फाइल्स’ को एक प्रोपेगेंडा और वल्गर फिल्म बता दिया। इस बयान के बाद से ही लगातार हलचल बनी हुई है। नादव के इस बयान के बाद कश्मीर फाइल्स के अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) का भी गुस्सा फूट पड़ा है।

अनुपम खेर ने बयान की आलोचना की

अनुपम खेर ने इस बयान की आलोचना करते हुए नादव के नजरिए को गलत बताया है। इसके बाद लगातार यह विवाद बढ़ता जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए Consul General of ISRAEL to Midwest India, Mumbai कोबी सोशानी (Kobbi Shoshani) आगे आए और उन्होंने नादव के बयान को गलत ठहराते हुए माफी भी मांगी। इतना ही नहीं कोबी सोशानी ने तो यहां तक कहा कि इजराइल की सरकार भारत फैसले का सम्मान करती है। ये नादव के अपने स्वतंत्र विचार रहे हैं। इससे इजराइल का कोई लेना देना नहीं है।

वहीं, नादव पर कई गंभीर आरोप भी लग रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग नादव को बायस्ड होने की भी आरोपी बता रहे हैं। वहीं, फिल्म की इस आलोचना को लेकर नादव काफी विवादों में घिर गए हैं। फिल्म के एक्टर अनुपम खेर ने भी नादव की जमकर आलोचना की है। अनुपम ने एक वीडियो जारी कर ज्यूस कम्यूनिटी की प्रताड़ना भी उल्लेख किया है।

अनुपम खेर का सामने आया वीडियों

अनुपम खेर ने कहा कि किसी बड़े डायरेक्टर का इतना असंवेदनशील होना काफी निराशाजनक है। ज्यूश कम्यूनिटी से सबसे ज्यादा पलायन का डर झेला है। इसके बावजूद भी नादव का यह बयान काफी निंदनीय है। साथ ही फिल्मी सितारों ने भी नादव के इस बयान की आलोचना की है।

Nishika Shrivastava

Recent Posts

राहुल गांधी और ओवैसी को बरेली कोर्ट ने जारी किया दूसरा समन, इस दिन पेशी के लिए बुलाया, जानें मामला?

India News (इंडिया न्यूज़) Bareilly court news: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सांसद असदुद्दीन ओवैसी…

14 minutes ago

उदयपुर को मिलेगा एक और टूरिस्ट स्पॉट, हिलटॉप पर फॉसिल पार्क खींचेगा सबका ध्यान

India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: झीलों की नगरी उदयपुर अपनी खूबसूरती के लिए काफी विश्व…

15 minutes ago

AIMIM ने जारी की उम्मीदवार की लिस्ट, दिल्ली दंगों के आरोपियों के नाम भी आए सामने

India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो…

16 minutes ago