आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ शुरु से विवादों में।
आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ शुरु से विवादों में रही है। अब इस पर अनुपम खेर का रिएक्शन दिया है। अपने एक इंटरव्यू में अनुपम ने आमिर को तंज कसते हुए कहा की  ट्विटर पर हर कोई किसी भी दिन एक नया ट्रेंड शुरू करने का हकदार है। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने आमिर की फिल्म को बायकॉट करने की अपील की थी,क्योंकि आमिर ने पहले भारत को लेकर बयान दिया कि वो भारत में सेफ फील नहीं करते हैं।
लाल सिंह चड्ढा’ के बायकॉट ट्रेंड के लिए अनुपम ने आमिर को ही बताया जिम्मेदार।

‘लाल सिंह चड्ढा’ के बायकॉट ट्रेंड के लिए अनुपम ने आमिर को जिम्मेदार बताया है। अनुपम ने कहा की “अगर आपने पास्ट में कुछ बोला है तो निश्चित रूप से उससे आपको परेशानी होगी। ट्विटर पर तो हर दिन कोई न कोई नया ट्रेंड होता ही रहता है।

कई  फिल्में हुई बायकॉटिंग का शिकार

अक्षय कुमार की ‘रक्षा बंधन’, विजय देवरकोंडा की ‘लाइगर’ और शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ भी इस ट्रेंड का शिकार बन गई है। लाल सिंह चड्ढा को रिलीज हुए एक हफ्ते से ज्यादा हो गया लेकिन फिर भी फिल्म कोई खास कलेक्शन नहीं कर पाई है।

ये भी पढ़े-HARMS Of Tattoo:आप भी शरीर पर टैटू बनवाने का शौक रखते है? तो क्रप्या हो जाए सावधान।