इंडिया न्यूज, मुंबई:
Anupama Serial Update: टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) की कहानी में इस हफ्ते नया मोड़ आया है। रोहन की वजह से अनुपमा और समर की जिंदगी की शांति भंग हो चुकी है। नंदिनी को पाने के लिए रोहन एक के बाद एक पैंतरे आजमाता जा रहा है।
बीते दिनों ही रोहन से डरकर ही नंदिनी ने यूएसए जाने का प्लान बना लिया था। अनुपमा के कहने पर उसने अपना फैसला बदला है, लेकिन रोहन दिन बीतने के साथ ही और भी खूंखार होता जा रहा है। दशहरे के मौके पर अनुपमा ने रोहन को उसके किए की सजा देने का फैसला लिया था लेकिन अब उल्टा उस पर ही बड़ी मुसीबत आने वाली है।
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि रोहन नंदिनी और समर को अलग करने के लिए किसी भी हद तक जाने की कोशिश करेगा। दूसरी ओर अनुज कपाड़िया अनुपमा के लिए एक लहंगा खरीदेगा और उसे देविका की मदद से उस तक पहुंचाएगा।
गरबे की रात पर अनुपमा यही लहंगा पहनने वाली है, लेकिन इसके साथ आया नोट वनराज के हाथ लग जाएगा। वनराज को समझ आ जाएगा कि अनुपमा को ये लहंगा अनुज ने ही भेजा है। उसके मन में अनुपमा के लिए फिर से कड़वाहट पैदा होने लगेगी।
गरबे की रात पर ही रोहन समर से बदला लेने का प्लान बनाएगा। वो समर की सबसे बड़ी हिम्मत को ही तोड़ने का फैसला लेगा। भीड़ के बीचों बीच ही रोहन अनुपमा के सिर पर रॉड से हमला करेगा। सही मौके पर आकर अनुज उसे बचा लेगा लेकिन इस दौरान बा खूब हंगामा करेगी।
बा अच्छे खासे माहौल को खराब करने के लिए नंदिनी को ही जिम्मेदार ठहराएगी। सभी के सामने बा कहेगी कि नंदिनी की वजह से ही शाह परिवार कभी खुश नहीं रहा है। ऐसे में वो समर और नंदिनी की शादी पर भी सवाल उठाएगी। देखना होगा कि बा कभी इनकी शादी के लिए मानेगी भी या नहीं?
Read More: Bigg Boss 15 Update इस बार होगा डबल इविक्शन!
Connect With Us : Twitter Facebook
Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को भारतीय अमेरिकी उद्यमी और लेखक श्रीराम कृष्णन को…
India News (इंडिया न्यूज), Education Department: बिहार के सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए कंप्यूटर…
Syria:सीरिया पर 5 दशको से अधिक समय से शासन कर रहे असद परिवार के हाथ…
Reason of Alcohol Served Only In Glass Glasses: कांच के गिलास में शराब पीने का…
India News (इंडिया न्यूज), Sadhvi Prachi Statement: राजस्थान के जैसलमेर के एक कार्यक्रम मेंकथावाचक साध्वी…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal news: हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है। सोमवार सुबह…