(इंडिया न्यूज़): जब किसी भी सीरियल को दर्शक बहुत ध्यान से और खुश होकर देखते हैं तो स्टोरी बताने में और ज्यादा मज़ा आता है। यहां हम बात कर रहे हैं स्टार प्लस के धमाकेदार सीरियल ‘अनुपमा’ की। इस सीरियल ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो ने टीआरपी लिस्ट में धूम मचाने के साथ-साथ छोटे पर्दे पर भी खूब रंग जमाया है। ‘गुम है किसी के प्यार में’ को पछाड़ने के लिए मेकर्स भी अनुपमा में लगातार ट्विस्ट पर ट्विस्ट ला रहे हैं। बीते दिन शो में दिखाया गया कि पाखी अनुज से ग्रैंड वेडिंग की डिमांड करती है, लेकिन अनुपमा उसका मुंह बंद करवाने में जरा भी देर नहीं लगाती है। खास बात तो यह है कि अब अनुपमा में उसकी पक्की सहेली यानी देविका की भी एंट्री होने वाली है जो आगे चलकर न केवल पाखी बल्कि बरखा की भी अक्ल ठिकाने लगाएगी।
रुपाली गांगुली के शो ‘अनुपमा’ में दिखाया जाएगा बरखा अनुपमा और पाखी की लड़ाई करवाने के लिए उसे लालच देती है। वह उसे महंगे गहने दिखाती है, जिससे पाखी की आंखें फटी रह जाती हैं। इसके साथ ही वह कहती है कि मेरे भाई की शादी के लिए मेरे बहुत अरमान थे, लेकिन अब यह शाह परिवार से हो रही है। यह सुनकर पाखी का दिमाग फिर जाता है और वह अनुपमा के पास उससे बात करने के लिए चली जाती है। लेकिन वह अनुपमा को यह कहते हुए सुन लेती है कि हमें ज्यादा खर्च नहीं करना है।
अनुपमा में दिखाया जाएगा पाखी अपनी मां से कहती है कि वह कपाड़िया हाउस की बहू है और इस घर की बहू की शादी इतनी चीप नहीं हो सकती। जिसपर अनुपमा उसे जवाब देती है कि वह अधिक मेहता की पत्नी है, कपाड़िया हाउस की बहू नहीं। लेकिन पाखी की बदतमीजी यहीं नहीं खत्म होती। वह अपनी मां को जलनखोर का टाइटल देती है, साथ ही उसकी लाई हुई साड़ी भी पहनने से मना कर देती है। दूसरी तरफ ये चीजें देखकर बरखा मन ही मन खूब खुश होती है।
India News (इंडिया न्यूज़),Sanchore Rape: राजस्थान के सांचौर में 3 वर्षीय मासूम के साथ दरिंदगी…
India News (इंडिया न्यूज) chhattishgarh News: भाटापारा पुलिस ने धारदार चाकू, ब्लेड व अन्य हथियार रखने…
Right Way To Consume Garlic: इस तरह जो कर लिया लहसुन का सेवन मरते दम…
India News (इंडिया न्यूज़),MP News: MP के डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ल ने ललितपुर-सिंगरौली निर्माणाधीन रेलवे मार्ग…
पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में शुक्रवार को हथियारबंद आतंकवादियों ने एक पुलिस चौकी पर…
India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh ka Maha Manch 2025: इंडिया न्यूज़ की ओर से प्रयागराज…