टीवी शो ‘अनुपमा’ (Anupama) में इन दिनों काफी ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. अब इस शो में सबको सहारा देने वाला अनुज कपाड़िया बेसहारा हो गया है और अब उसका साथ देने के लिए अनुपमा अपना हाथ आगे बढ़ा रही है. लेकिन इस बार अनुपमा को इस साथ के बदले बदनामी भी मिलने वाली है. स्टार प्लस के सुपरहिट सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है. मालविका की एक गलती ने अनुज और अनुपमा की जिंदगी को तबाह कर दिया है. वहीं वनराज अपनी जीत का जश्न मना रहा है. मालविका की वजह से वनराज और काव्या का रिश्ता भी खतरे में पड़ चुका है. रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर शो में अब तक आपने देखा कि अनुज अपनी सारी जायदाद मालविका के नाम कर देता है. अनुपमा चाहकर भी अनुज को नहीं रोक पाती है. मालविका को पूरी प्रॉपर्टी देने के बाद अनुज ऑफिस से चला जाता है. इसी बीच सीरियल ‘अनुपमा’ की कहानी में एक नया भूचाल आने वाला है.