Anupama Spoiler Alert

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly), गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) स्टारर टीवी शो ‘अनुपमा’ (Anupama) की कहानी अब रफ्तार पकड़ चुकी है. अनुज और अनुपमा के बीच प्यार बढ़ रहा है. वहीं वनराज शाह और उसका बेटा पारितोष दूसरी ओर एक घिनौनी साजिश रच रहे हैं.

जी हां! आने वाले एपिसोड में हम कहानी को दो तरफ बढ़ते हुए देखेंगे. अनुज और अनुपमा अपनी अलग ही दुनिया में खुश हैं. दोनों के बीच प्यार भरी नोक-झोंक होती रहती है. अनुज सब्जी खरीदने जाएगा और इस ज्यादा सब्जी लाने के बाद वह अनुपमा से डांट खाएगा.

Anupama Spoiler Alert Upcoming Episode Twist

वहीं इसके बाद आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि अनुज ने पत्ते से बनाकर एक अंगूठी अनुपमा को देकर उसे शादी के लिए प्रपोज किया है. इसके बाद जब दोनों साथ में सड़क पर जाएंगे तो किसी के हाथ से धोखे से सिंदूर गिरकर अनुपमा की मांग में भर जाएगा. ये देख अनुज कहेगा कि वह अब अनुपमा का पति बनने के लिए बिलकुल इंतजार नहीं कर सकता.

Related Story: Imlie Upcoming Episode Twist: इमली के पैरों में गिरकर माफी मांगेगा आदित्य

Also Read: TRP List By Ormax Media: ‘Naagin 6’ की एंट्री से सहमे सारे शो, Anupama का हुआ ये हाल