इंडिया न्यूज, मुंबई:
Anupamaa 22 October 2021 Written Update in Hindi : टीवी सीरियल अनुपमा में हर रोज नए टिवस्ट दिखाए जा रहे हैं। शो में दर्शकों को अनुज और अनुपमा की दोस्ती काफी पसंद आ रही है। अनुपमा अब धीरे धीरे अनुज के करीब जा रही है। वहीं दूसरी तरफ वनराज, अनुपमा और अनुज की दोस्ती से जरा भी खुश नहीं है।

टीवी सीरियल अनुपमा में अब तक आपने देखा, नवरात्रि के जश्न के दौरान अनुज, रोहन को सबक सिखाता है। अनुज को गरबा नाइट में देखकर बा भड़क जाती है और उसकी बहुत बेइज्जती करती है। इतना ही नहीं बा अनुज को जाने के लिए बोल देती है। जिसके बाद देविका, अनुपमा पर भड़क जाती है।

(Anupamaa 22 October 2021 Written Update in Hindi) डांडिया नाइट में अनुपमा अनुज के साथ डांस करेगी

देविका अनुपमा को सच का आईना दिखाती है। देविका की बात सुनकर अनुपमा को अपनी गलती का एहसास होता है। अनुपमा बिना देर किए अनुज को रोक लेती है। डांडिया नाइट में अनुपमा अनुज के साथ डांस करती है।  अनुज और अनुपमा को साथ देखकर बा का पारा चढ़ जाता है। वहीं वनराज भी अपनी एक्स वाइफ को खुश देखकर चिढ़ जाता है। इसी बीत सीरियल अनुपमा में एक जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है।

(Anupamaa 22 October 2021 Written Update in Hindi) अनुपमा लगाएगी वनराज की क्लास

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि बा एक बार फिर अनुपमा और अनुज के रिश्ते पर सवाल खड़ा करेगी। इस बार अनुपमा बा की बोलती बंद कर देगी। अनुपमा कहेगी कि उनको अब अपनी सोच बदलनी होगी। कोई भी इस तरह उसके दोस्त अनुज की बेइज्जती नहीं कर सकता। ये बात सुनकर वनराज अनुपमा की क्लास लगाएगा। इस बार अनुपमा वनराज की भी बोलती बंद कर देगी।

(Anupamaa 22 October 2021 Written Update in Hindi) अनुपमा को सपोर्ट करेंगे बापूजी

सीरियल अनुपमा में बापूजी अनुपमा को सपोर्ट करेंगे। बापूजी कहेंगे कि उनको अनुज और अनुपमा की दोस्ती से कोई तकलीफ नहीं है। बापूजी अनुपमा को समझाएंगे कि उसे केवल अपने दिल की बात सुननी चाहिए। बापूजी ये इच्छा जाहिर करेंगे कि अनुपमा को अनुज के साथ शादी कर लेनी चाहिए। जिसके बाद अनुपमा बा से कहेगी कि वो अनुज से प्यार नहीं करती है। अनुपमा दावा करेगी कि अनुज उसका केवल अच्छा दोस्त है।

Read More: एयरपोर्ट पर कृत्रिम पैर उतरवाने पर Sudha Chandran से CISF ने मांगी माफी

Connect With Us : Twitter Facebook