इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Anupamaa 22nd February 2022 Written Update: स्टार प्लस के सुपरहिट शो सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में इन दिनों काफी टिवस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहा है। बता दें कि अनुपमा की जिंदगी में तूफान थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। ऐसे में ऐसा कोई भी दिन नहीं जाता जब अनुपमा के घर में झगड़ा न होता है। वहीं इस बार शो में पाखी की वजह से वनराज पूरा घर सिर पर उठाने वाला है।

हालांकि आपने अब तक देखा कि अनुपमा अनुज से शादी करने से इनकार कर देती है। अनुपमा दावा करती है कि वो किसी के दवाब में आकर कोई फैसला नहीं करेगी। वहीं मनमानी करने की वजह से वनराज अनुपमा की खूब बेइज्जती करेगा। हालांकि अनुपमा बिना देर किए बा और वनराज की बोलती बंद कर देगी। इसी बीच शाह हाउस में एक और तूफान आने वाला है। वहीं बा पाखी की शिकायत वनराज से कहेगी। बा दावा करेगी कि पाखी का किसी के साथ चक्कर चल रहा है।

बा और अनुपमा मिलकर नंदिनी और समर का पैचअप करवाने की कोशिश करेंगीं

पाखी का सच सामने आते ही वनराज का खून खौल जाएगा। वनराज पाखी को जमकर खरीखोटी सुनाएगा। वनराज पाखी के आने जाने पर पाबंदी लगा देगा। इस बार पाखी भी वनराज से बगावत कर जाएगी। पाखी पूरे परिवार के सामने वनराज की बेइज्जती कर देगी। पाखी के तेवर देखकर वनराज का पारा चढ़ जाएगा। वहीं पाखी से जलील होने के बाद वनराज अनुपमा पर भड़कने वाला है।

वनराज दावा करेगा कि अनुपमा की बुरी परवरिश की वजह से पाखी बिगड़ गई है। वनराज कहेगा कि अनुपमा केवल अपनी लव लाइफ पर ध्यान दे रही है। उसने बच्चों का ख्याल रखना बंद कर दिया है। ऐसे में अनुपमा भी चुप नहीं रहेगी। अनुपमा बिना देर किए वनराज की बोलती बंद कर देगी। इतना ही नहीं अनुपमा वनराज को उसकी जिम्मेदारियां भी याद दिलाएगी। वहीं बा और अनुपमा मिलकर नंदिनी और समर का पैचअप करवाने की कोशिश करेंगीं। वहीं दूसरी तरफ अनुज वनराज को झटका देने की तैयारी करेगा। अनुज जल्द ही एक प्रेस कॉन्फें्रस में अनुज अपने नए बिजनेस का ऐलान करेगा।

Read More: The Good Maharaja द्वितीय विश्व युद्ध पर बन रही फिल्म में नजर आएंगे संजय दत्त

Read More: Bhimla Nayak Trailer Released फिल्म 25 फरवरी को रिलीज होगी

Connect With Us : Twitter Facebook