इंडिया न्यूज, मुंबई :
Anupamaa 30 October 2021 Written Update in Hindi : टीवी शो ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में अब जबरदस्त टिवस्ट आ गया है, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। दरअसल अब अनुपमा नाम की देवी ने अपने मंदिर को छोड़ दिया है या कहें तो वह शाह परिवार के पिंजरे को तोड़ अब उड़ान भरने के लिए तैयार है। लेकिन इस बीच जो कुछ हुआ वह किसी की भी आंखें नम करने के लिए काफी है। इस घर से मिले अपमान और दर्द को अब अनुपमा अपने हथियार बनाकर जीवन की जंग जीतने के सफर पर निकल पड़ी है।
(Anupamaa 30 October 2021 Written Update in Hindi) बापू जी अनुपमा को करेंगे विदा
आज के एपिसोड में हम जो देखने वाले हैं वह अनुपमा के हर फैन को रुला देने वाला है। क्योंकि आज अनुपमा नाम की देवी अपने मंदिर को छोड़कर जाएगी। अपकमिंग एपिसोड में बापूजी अपनी बेटी का तिलक करेंगे और बिलखते हुए अपनी बेटी को घर से जाने के लिए कहेंगे।
वह कहेंगे कि अगर अब अनुपमा खुद भी रुकने को कहेगी तो वह अब उसे नहीं रुकने देंगे। क्योंकि देवी मंदिर में रहती है और अब ये घर उस देवी के लायक नहीं रहा। वह अनुपमा का साथ देते हुए बा, पारितोष, काव्या और वनराज को उनकी औकात दिखाने से भी नहीं चूकेंगे। वहीं जब अनुपमा इस घर को छोड़ने के लिए अपना सामान बांधेगी तो उसे एक-एक करके अपने अतीत का हिस्सा याद आएगा।
(Anupamaa 30 October 2021 Written Update in Hindi) समर भी मां के साथ छोड़ देगा घर
जब अनुपमा अपने घर से बाहर निकलने लगेगी तो उसका प्यारा बेटा समर उसका साथ देगा। वह भी अपना बैग लगाकर मां के साथ ही शाह परिवार को अलविदा कहेगा। वहीं इस इमोशनल मौके पर जहां काव्या मन ही मन खुशी मनाएगी वहीं वनराज और बा चुपचाप खड़े रहेंगे। लेकिन बेटी की विदा के बाद बापूजी बिलख-बिलख कर रोएंगे, उन्हें दिलासा देती पाखी भी अपने आंसू और सिसकियां नहीं रोक पाएगी।
वहीं अनुपमा के जाने के बाद बा और वनराज बात करते नजर आएंगे। उन्हें यकीन नहीं होगा कि सच में अनुपमा घर से जा चुकी है. वह दोनों अब भी अनुपमा को दोष देंगे कि वह घर से चली गई। क्योंकि ऐसी लड़ाइयां तो पहले भी हुई हैं, लेकिन वह घर छोड़ देगी ये किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था। बा की आंखों में अपना घर तबाह होने का डर साफ नजर आएगा।
Read More: चूल्हे पर रोटियां सेंकती दिखीं Bigg Boss 14 की विनर Rubina Dilaik
Connect With Us: Twitter Facebook