इंडिया न्यूज, मुंबई:
Anupamaa 6 November 2021 written update : टीवी शो ‘अनुपमा’ (Anupamaa) की कहानी इन दिनों दर्शकों को काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। अनुपमा अपने परिवार को छोड़कर नए घर में शिफ्ट हो चुकी है, वहीं अब उसके नए घर के दिवाली सेलिब्रेशन में भी बड़ा हाई वोल्टेज ड्रामा होने वाला है। क्योंकि अब उसका अपना बेटा ही उसके चरित्र पर सवाल उठाने वाला है।
बीते एपिसोड में हमने देखा कि काव्या, शाह हाउस की नेमप्लेट हटाकर अपने नाम की नेमप्लेट लगाती है, तभी काव्या की नींद खुल जाती है। लेकिन वो इस सपने को ऊपर वाले का इशारा मान लेती है। दिवाली के दिन बापूजी और किंजल घर की पूजा छोड़कर अनुपमा के पास जाते हैं, जबकि पाखी और नंदनी पहले ही वहां जा चुके हैं।
बा, वनराज और काव्या तीनों मिलकर अनुपमा को कोसते हैं। दूसरी ओर आज हम देखने वाले हैं कि वनराज की बहन भी उसके साथ नहीं नजर आएगी। खुद डाली अपनी भाभी के साथ हुए अन्याय को लेकर अपनी मां को धिक्कारेगी। आज के एपिसोड में हम देखेंगे कि कैसे इन तीनों की नजर अनुपमा की खुशियों को लगने वाली है।
आज हम देखेगें कि डॉली अपने पति के साथ शाह हाउस में आएगी और बा, वनराज और काव्या को बददुआ देगी कि उनके दिलों में हमेशा अमावस का अंधेरा रहेगञ ये सब सुनकर वनराज अपनी बहन से भी जायदाद के पेपर्स साइन कराएगा। वह डॉली को उसकी पढ़ाई के समय के अहसान गिनाने से भी नहीं चूकेगा।
हम आज देखेंगे कि कैसे बापूजी, किंजल, पाखी, नंदनी, समर, गोपी काका, अनुज और अनुपमा की मां उसकी खुशियों में शामिल होते हैं। सब मिलकर नाचते गाते हैं। लेकिन अनुपमा को हर समय बा और तोषू (पारितोष) की याद आती है। उसे किंजल खूबसूरत नेम प्लेट देती है और बापूजी उसके लिए नजर बट्टू लेकर आते हैं। अनुज भी उसके लिए खूबसूरत तोहफा लेकर आता है। वह कहता है कि अनुपमा भी अकेली है लेकिन अपनी दुनिया में खुश इसलिए वह यह तोहफा लेकर आया है।
इसी बीच रंग में भंग उस समय पड़ेगा जब अनुपमा की खुशियों को तबाह करने कोई और नहीं बल्कि उसका अपना बड़ा बेटा पारितोष वहां आएगा। वह अपनी मां के और अनुज के रिश्ते पर सवालिया निशान लगाएगाञ वह अनुपमा को अय्याश और चरित्रहीन बताएगा। लेकिन इस बार बेटे के मुह से गंदी बातें सुनकर अनुपमा चुप नहीं रहेगी। वह तोषू के गाल पर एक जोरदार तमाचा जड़ देगी। तोषू इस तमाचे से लड़खड़ाकर नीचे गिर जाएगा। लेकिन यह हाई वोल्टेज ड्रामा जल्द खत्म नहीं होने वाला है।
Read More: Athiya Shetty के साथ क्रिकेटर के एल राहुल ने ऐसे किया अपने प्यार का इजहार
Jellyfish Never Die: प्रकृति पर हर जीव का जीवन निश्चित रहता है, लेकिन एक ऐसा…
India News (इंडिया न्यूज)UP Politics: बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने राजनीतिक चंदे को लेकर…
Facts About New Born Baby: क्यों बच्चे के पैदा होते ही सबसे पहले उसे पहनाएं…
India News (इंडिया न्यूज),up news: यूपी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जंक्शन…
Virat Kohli: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली एक पारी को छोड़कर अबतक फ्लॉप रहे हैं।…
प्यू रिसर्च सेंटर के एक अध्ययन में मुसलमानों की बढ़ती आबादी के पीछे युवा औसत…