इंडिया न्यूज़, TV Serial News (Mumbai):
टीवी इंडस्ट्री में अक्सर शोज के बीच टीआरपी की जंग लगी रहती है। बता दें कि किसी भी शो की पॉपुलिरिटी उसकी स्टोरी और उसकी स्टार कास्ट होती है। वहीं पिछले दो साल से टीआरपी लिस्ट पर राज करने वाला टीवी शो ‘अनुपमा’ लोगों के दिलों पर छाया हुआ है।

बता दें कि रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर शो को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि ‘अनुपमा’ की इस सफलता को अब किसी की बुरी नजर लग गई है। क्योंकि बीते महीनों में शो के दो दमदार कलाकारों ने शो को अलविदा कह दिया था। वहीं अब ताजा जानकारी के अनुसार अब समर यानी पारस कलनावत भी शो को छोड़ सकते हैं।

समर डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में होंगे शामिल

लेटेस्ट जानकारी के अनुसार हाल ही में टीवी के डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10’ का ऐलान हुआ है। जिसके बाद उसमें शामिल होने वाली सेलेब्रिटीज की लिस्ट भी सामने आई है। इस लिस्ट में ‘अनुपमा’ के लाडले ‘समर’ यानी पारस कलनावत का भी नाम शामिल है। जिसके बाद यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस शो का हिस्सा बनने के लिए पारस ‘अनुपमा’ से ब्रेक ले सकते हैं या फिर शो को हमेशा के लिए छोड़ सकते हैं।

‘खतरों के खिलाड़ी’ के लिए मालविका ने ली थी विदाई

वैसे आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब किसी रियलिटी शो में शामिल होने के लिए कोई एक्टर ‘अनुपमा’ को छोड़ रहा है। हाल ही में ‘मालविका’ का किरदार निभाने वाली अनेरी वजानी ने भी शो को छोड़ दिया था। अब वह रोहित शेट्टी के शो से एलिमिनेट हो चुकी हैं। जिसके बाद उनकी वापसी के कयास लगाए जा रहे हैं।

अनघा ने चुनी धर्म की राह

शो में समर की गर्लफ्रेंड नंदिनी के किरदार को निभाने वाली अनघा भोसले ने भी धर्म की राह पर चलने के लिए शो से ही नहीं बल्कि टीवी इंडस्ट्री को ही छोड़ दिया था। वहीं अब देखना यह होगा कि शो में कौन से नए चेहरों की एंट्री होगी।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !