इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Anupamaa Upcoming Big Twist: टीवी के पॉपुलर शो अनुपमा (Anupamaa) में हर दिन कई उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। दरअसल इस सीरियल में अब मालविका की जो नई एंट्री हुई है। वह सभी रिश्तों को तहस नहस करने में जुटी हुई है। दरअसल माल्विका नहीं चाहती कि अनुज की जिंदगी में उसके अलावा कोई और औरत रहे। ऐसे में मालविका ने अनुज को अपने रंग दिखाने शुरू कर दिए हैं।
शो में अब तक आपने देखा, मालविका अनुपमा को अपने घर ले आती है। सुबह होते ही अनुपमा अनुज और मालविका के लिए नाश्ता बनाती है। मालविका अनुपमा को रोक देगी। मालविका कहती है कि वो अनुज के लिए ब्रेकफास्ट बनाएगी। इसी बीच अनुज मालविका के बीच जबरदस्त झगड़ा होने वाला है। इस लड़ाई की वजह से काव्या की जिंदगी तबाह हो जाएगी। सीरियल अनुपमाके आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, अनुज मालविका के सामने अनुपमा की तारीफ कर देगा। अनुपमा की तारीफ सुनते ही मालविका अनुज पर भड़ जाएगी।
मालविका आरोप लगाएगी कि अनुज ने उसे अनाथ कर दिया है और अब वो अनुपमा को सबकुछ मानने लगा है। मालविका दावा करेगी कि अनुज की वजह से उसका ब्रेकअप हुआ है। गुस्से में मालविका घर छोड़कर चली जाएगी। मालविका के जाते ही अनुज सुधबुध खो बैठेगा। अनुज दावा करेगा कि अगर मालविका वापस नहीं आई तो वो अपनी जान दे देगा। रास्ते में मालविका की तलाश करते समय अनुज लड़खड़ा जाएगा।
अनुपमा अनुज को गिरने से बचाएगी। अनुपमा वादा करेगी कि वो अनुज का हमेशा साथ देगी। दूसरी तरफ मालविका वनराज के घर पहुंच जाएगी। मालविका बा से शाह हाउस में रहने की परमिशन मांगेगी। बा की इजाजत मिलते ही मालविका वनराज को अपने गले लगा लेगी। मालविका और वनराज को साथ देखकर काव्या के होश उड़ जाएंगे।
दूसरी तरफ समर नंदिनी से वादा करेगा कि वो दोनों जल्द ही शादी कर लेंगे। ये बात जानकर नंदिनी काफी खुश हो जाएगी। वनराज का बिजनेस शुरू होते ही पारितोष कैफे की जिम्मेदारी उठा लेगा। इस काम में किंजल उसका साथ देगी। हालांकि राखी दवे पारितोष को वेटर बताएगी। पारितोष बिना देर किए राखी की बोलती बंद कर देगा।
Read More: Panama Papers Case Aishwarya Rai Bachchan ने शेयर किया अपना पहला पोस्ट!
Ramayana Stories: यह वह समय है जब श्री राम ने लंका पर विजय प्राप्त की…
Donald Trump ने कुर्सी संभालने से पहले एक और बड़ा धमाका कर डाला है। जिससे…
India News (इंडिया न्यूज),UP Crime News: प्यार में पड़े सिरफिरे आशिकों की यूपी जैसे…
India News (इंडिया न्यूज),MP Shahdol News: शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के आखेटपुर पतेरा…
India News (इंडिया न्यूज), Kisan Samman Diwas: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत को…
Allu Arjun House Attack: 'पुष्पा 2' एक्टर अल्लू अर्जुन के हैदराबाद स्थित घर पर रविवार…