इंडिया न्यूज़, मुंबई:
Anupamaa Upcoming Big Twist: टीवी के पॉपुलर शो अनुपमा (Anupamaa) में हर दिन कई उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। दरअसल इस सीरियल में अब मालविका की जो नई एंट्री हुई है। वह सभी रिश्तों को तहस नहस करने में जुटी हुई है। दरअसल माल्विका नहीं चाहती कि अनुज की जिंदगी में उसके अलावा कोई और औरत रहे। ऐसे में मालविका ने अनुज को अपने रंग दिखाने शुरू कर दिए हैं।

शो में अब तक आपने देखा, मालविका अनुपमा को अपने घर ले आती है। सुबह होते ही अनुपमा अनुज और मालविका के लिए नाश्ता बनाती है।  मालविका अनुपमा को रोक देगी। मालविका कहती है कि वो अनुज के लिए ब्रेकफास्ट बनाएगी। इसी बीच अनुज मालविका के बीच जबरदस्त झगड़ा होने वाला है। इस लड़ाई की वजह से काव्या की जिंदगी तबाह हो जाएगी। सीरियल अनुपमाके आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, अनुज मालविका के सामने अनुपमा की तारीफ कर देगा। अनुपमा की तारीफ सुनते ही मालविका अनुज पर भड़ जाएगी।

(Anupamaa Upcoming Big Twist) मालविका घर छोड़कर चली जाएगी

मालविका आरोप लगाएगी कि अनुज ने उसे अनाथ कर दिया है और अब वो अनुपमा को सबकुछ मानने लगा है। मालविका दावा करेगी कि अनुज की वजह से उसका ब्रेकअप हुआ है। गुस्से में मालविका घर छोड़कर चली जाएगी। मालविका के जाते ही अनुज सुधबुध खो बैठेगा। अनुज दावा करेगा कि अगर मालविका वापस नहीं आई तो वो अपनी जान दे देगा। रास्ते में मालविका की तलाश करते समय अनुज लड़खड़ा जाएगा।

अनुपमा अनुज को गिरने से बचाएगी। अनुपमा वादा करेगी कि वो अनुज का हमेशा साथ देगी।  दूसरी तरफ मालविका वनराज के घर पहुंच जाएगी। मालविका बा से शाह हाउस में रहने की परमिशन मांगेगी। बा की इजाजत मिलते ही मालविका वनराज को अपने गले लगा लेगी। मालविका और वनराज को साथ देखकर काव्या के होश उड़ जाएंगे।

दूसरी तरफ समर नंदिनी से वादा करेगा कि वो दोनों जल्द ही शादी कर लेंगे। ये बात जानकर नंदिनी काफी खुश हो जाएगी। वनराज का बिजनेस शुरू होते ही पारितोष कैफे की जिम्मेदारी उठा लेगा। इस काम में किंजल उसका साथ देगी। हालांकि राखी दवे पारितोष को वेटर बताएगी। पारितोष बिना देर किए राखी की बोलती बंद कर देगा।

Read More: 5G Wireless Network Case जूही चावला ने सिंगल बेंच के फैसले को दिल्ली हाई कोर्ट में दी चुनौती, आज होगी सुनवाई

Read More: Panama Papers Case Aishwarya Rai Bachchan ने शेयर किया अपना पहला पोस्ट!

Connect With Us : Twitter Facebook