इंडिया न्यूज, मुंबई: 
Anupamaa Upcoming Big Twist: टीवी सीरियल Anupamaa के लीड किरदार को अब तक हर कोई दबाता ही हुआ नजर आया है। अनुपमा ने अब तक सिर्फ और सिर्फ दूसरों के बारे में ही सोचा है। जबसे अनुज कपाड़िया ने उसे अपने कम्पनी में साझेदारी का आफर दिया है, तबसे बा और वनराज की नींद उड़ी हुई है। दोनों अनुपमा पर दवाब बना रहे हैं कि वो अनुज कपाड़िया के साथ काम ना करें। अनुपमा लोगों की बातों को सुनकर मन भी बनाने लगी है कि वो अनुज के साथ काम नहीं करेगी।

Anupamaa Upcoming Big Twist देविका अनुपमा को बार-बार समझाएगी

Anupamaa के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि देविका अनुपमा को बार-बार समझाएगी कि वो अब अपने बारे में भी सोचे क्योंकि उसके लिए कोई भी नहीं सोचता है। अनुपमा को लगेगा कि देविका उसे उसके परिवार के खिलाफ भड़का रही है। देविका अनुपमा को समझाएगी कि उसे भी अपने मुताबिक जीने का हक है।

देविका की बातों को सुनकर अनुपमा को भी लगने लगेगा कि उसे भी सपने देखने का हक है। देविका अनुपमा को समझाकर सीधे अनुज के पास जाएगी और उससे कहेगी कि वो अनुपमा से कोई भी उम्मीद ना करे। अनुज परेशान हो जाएगा और उसे लगने लगेगा कि उसका इंडिया आने का फैसला ही गलत है।

Anupamaa Upcoming Big Twist अनुपमा लेगी लाइफ का अहम फैसला

दरअसल Anupamaa फैसला करेगी कि वो अनुज कपाड़िया की कम्पनी ज्वाइन करेगी और बिना बताए अनुज के घर मिठाई भी भिजवा देगी। अनुज और गोपी काका सोच में पड़ जाएंगे कि आखिर ये मिठाई किसने भेजी है। घर आकर अनुपमा वनराज के पेन से ही अनुज के कॉन्ट्रैक्ट पेपर पर साइन करेगी।

अनुपमा की हिम्मत देखकर वनराज उस पर चिल्लाएगा और कहेगा कि वो अनुज के साथ काम नहीं करेगी। अनुपमा भी वनराज को धमकाते हुए कहेगी कि अब वो किसी के भी कहने पर नहीं रूकेगी। वनराज ही नहीं बल्कि अनुपमा बा की भी जमकर क्लास लगाने वाली है। अनुपमा बा से कहेगी कि वो भी इंसान है और उसे भी सपने देखने का हक है। अनुपमा की बातों को सुनकर वनराज और बा के पैरों तले जमीन ही खिसक जाएगी।

Connect Us : Twitter facebook

Read Also:

Doctor G’ से Rakul Preet Singh का लुक हुआ रिवील