इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
इन दिनों अनुपमा सीरियल सुर्खियों में चल रहा है। आए दिन कुछ न कुछ नया टिवस्ट देखने को मिलता है। अनुपमा के आने वाले एपिसोड में अनुज और अनुपमा की नजदीकी से वनराज के बाद पारितोष को भी परेशानी होगी। अनुज कपाड़िया अपने अतीत का खुलासा करेगा।
अनुज कपाड़िया करेगा अपने अतीत का खुलासा। अनुपमा से अपने प्यार का इजहार नहीं कर पाया था अनुज कपाड़िया। पारितोष करेगा अनुज कपाड़िया के साथ बदतमीजी।
टीवी सीरियल अनुपमा में अनुज कपाड़िया के आने के बाद शाह परिवार की जिंदगी में काफी बदलाव आ गए हैं। अनुज और अनुपमा की दोस्ती से वनराज को जलन हो रही है। वहीं, शो के अपकमिंग एपिसोड में अनुज अपने अतीत का खुलासा करेगा। यही नहीं, पारितोष अनुज कपाड़िया के साथ बदतमीजी करेगा।
अनुपमा के आज के एपिसोड में अनुज कपाड़िया अपने गोपी काका को बताता है कि कालेज में उसकी लड़ाई हो गई थी। इसके बाद वह 10 दिन तक अस्पताल में था। जब वह होश में आया तो पता चला कि अनुपमा की शादी हो रही है। वह जब अनुपमा को अपने दिल की बात कहने गया तब तक अनुपमा की बारात आ चुकी थी। इसके बाद वह अमेरिका चले गया। इस दौरान भी वह देविका के जरिए अनुपमा की खबर लेता रहता था।
अनुपमा डांस एकेडमी में समर और नंदिनी को डांस करते देख बेहद खुश हो जाती हैं। वहीं, कैफे में अनुज कपाड़िया आता है। वह कहता है कि वह कारखाने की प्रॉपर्टी देखने के लिए आया है। इस दौरान अनुपमा उसे अपने हाथ का बना खाना खिलाती हैं। वनराज, काव्या, पारितोष और राखी दवे तभी वहां पर आ पहुंचते हैं। राखी वनराज को अनुपमा और अनुज की दोस्ती को लेकर भड़काती है।
अनुज कपाड़िया अनुपमा से कहेगा कि वह उसे अपनी डांस एकेडमी भी दिखाए, वह जिस कारखाने को खरीदना चाहता है उसका हर एक कोना देखना चाहता है। पारितोष अनुपमा से कहता है- ‘इसकी कोई जरूरत नहीं है।’
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पारितोष अनुज से कहता है कि उसने समर की जान बचाई इसके लिए धन्यवाद लेकिन, बार-बार यहां न आए। वह जा सकता है। इस पर अनुज कहता है कि अब वह ये कारखाना न खरीदेगा और न ही कारखाने को बिकने देगा।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…