इंडिया न्यूज, मुंबई:
Malayalam Film Paka का टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2021 (Toronto International Film Festival 2021) के लिए चयन हुआ है। TIFF में प्रीमियर को लेकर इन दिनों पाका खूब सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म को लेकर बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट डाला है जिसमें उन्होंने Paka के मेकर्स को TIFF में सलेक्शन के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
इसके बाद फिल्म की लीड एक्ट्रेस ने भी अर्जुन कपूर को उनकी फिल्म के TIFF में सलेक्शन को बधाई देने के लिए धन्यवाद कहा है। पाका के प्रोडक्शन की टीम का हिस्सा गैंग्स आफ वासेपुर फेम निर्देशक अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) भी हैं।
(Malayalam Film Paka) अनुराग कश्यप ने ट्विटर पेज पर पोस्ट शेयर किया
अनुराग कश्यप ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर पाका को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, यह ऐलान करने पर गर्व है, TIFF 2021 में वर्ल्ड प्रीमियर और पिंग्याओ में एशियाई प्रीमियर के बाद Pingyao IFF (चीन), IFF को रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2021 के लिए चुना गया है, अरेबियन प्रीमियर के रूप में सऊदी अरब में इनॉगरल एडिशन में मुख्य कॉम्पिटिशन. इसी के साथ अनुराग ने Paka के डायरेक्टर Nithin Lukose
को टैग किया और लिखा @nithinlukose_का शानदार डेब्यू फिल्म के निर्माण में अनुराग कश्यप के अलावा राज रचकोंडा का भी सहयोग है।
इस फिल्म का संगीत प्रमोद थॉमस ने दिया है। Paka में मलयालम फिल्म Aanandam से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस विनीता कोशी और बेसिल पॉलोज लीड रोल में हैं। पाका में विनीता और बेसिल के अलावा नितिन जॉर्ज, अभिलाषा नैयर, जोस किजक्कन, अतुल जॉन सपोर्टिंग रोल में हैं। पाका एक खूनी नदी की कहानी को पर्दे पर बयां करती है। इस फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है जिससे जाहिर है कि फिल्म मार-धाड़ और संस्पेंस से भरपूर है।
Read More: Rahul Vaidya and Disha Parmar कश्मीर में एन्जॉय कर रहे हैं वेकेशन, शेयर की तस्वीरें
Read More: Rajkummar Rao Patralekha Wedding प्री-वेडिंग फंक्शन में राजकुमार ने पत्रलेखा को किया प्रपोज
Connect With Us: Twitter Facebook