इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai)
बी टाउन एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा काफी लंबे अरसे के बाद अपकमिंग फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ में नजर आएंगी। बता दें कि ‘चकदा एक्सप्रेस’ भारतीय क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी की बायोपिक है। इस फिल्म में अनुष्का शर्मा क्रिकेटर की भूमिका अदा करने वाली हैं। फिल्म के लिए उन्होंने कड़ी ट्रेनिंग भी ली। कुछ समय पहले ही एक्ट्रेस ने तस्वीर साझा कर बताया था कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है
अब हाल ही में फिल्म का पहला शेड्यूल खत्म कर लिया गया है, जिसकी जानकारी अनुष्का ने खुद सोशल मीडिया पर क्रिकेटर के अंदाज में दी है। और अब एक्ट्रेस ने फैंस को फिल्म का अपडेट देते हुए बताया कि इसके पहले शेड्यूल को खत्म कर लिया गया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें सिर्फ एक बॉल दिखाई दे रही है।
जो हाथ में किसी ने पकड़ी हुई है। बॉल पर लिखा है, ‘पहला शेड्यूल खत्म हुआ।’ बॉल किसने पकड़ी है, ये कहना कठिन है, क्योंकि तस्वीर में चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है, लेकिन फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि ये अनुष्का शर्मा ही हैं।
आपको बता दें कि पूर्व भारतीय कप्तान झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन प्रोसित रॉय ने किया है। वहीं फिल्म में दिखाया गया है कि गोस्वामी ने नारी विरोधी सोच से उपजी बाधाओं का सामना कर किस तरह जीवन की उपलब्धियों को हासिल किया और भारत के लिए क्रिकेट खेलने का सपना पूरा किया। झूलन के नाम एक अंतराष्ट्रीय करियर में किसी महिला द्वारा सबसे ज्यादा विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड है। बता दें कि बेटी वामिका के जन्म के बाद अनुष्का लंबे समय के बाद कमबैक कर रही हैं।
India News (इंडिया न्यूज),Lucknow: मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के जबरौली गांव में एक सनसनीखेज हत्याकांड का…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: बॉलीवुड अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जया प्रदा की मुश्किलें…
चर्चों में गूंजे क्रिसमस कैरल्स India News (इंडिया न्यूज),Delhi: प्रभु यीशु के जन्म दिवस की…
S Jaishankar Visit US: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करने…
India News (इंडिया न्यूज),Up Government News: याेगी सरकार स्टाम्प वादों के निस्तारण और राजस्व वसूली…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना शहाबुद्दीन ने महाकुंभ मेले पर अपना…