इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai)
बी टाउन एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा काफी लंबे अरसे के बाद अपकमिंग फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ में नजर आएंगी। बता दें कि ‘चकदा एक्सप्रेस’ भारतीय क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी की बायोपिक है। इस फिल्म में अनुष्का शर्मा क्रिकेटर की भूमिका अदा करने वाली हैं। फिल्म के लिए उन्होंने कड़ी ट्रेनिंग भी ली। कुछ समय पहले ही एक्ट्रेस ने तस्वीर साझा कर बताया था कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है
अनुष्का शर्मा ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी
अब हाल ही में फिल्म का पहला शेड्यूल खत्म कर लिया गया है, जिसकी जानकारी अनुष्का ने खुद सोशल मीडिया पर क्रिकेटर के अंदाज में दी है। और अब एक्ट्रेस ने फैंस को फिल्म का अपडेट देते हुए बताया कि इसके पहले शेड्यूल को खत्म कर लिया गया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें सिर्फ एक बॉल दिखाई दे रही है।
जो हाथ में किसी ने पकड़ी हुई है। बॉल पर लिखा है, ‘पहला शेड्यूल खत्म हुआ।’ बॉल किसने पकड़ी है, ये कहना कठिन है, क्योंकि तस्वीर में चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है, लेकिन फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि ये अनुष्का शर्मा ही हैं।
पूर्व भारतीय कप्तान झूलन गोस्वामी की बायोपिक है यह फिल्म
आपको बता दें कि पूर्व भारतीय कप्तान झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन प्रोसित रॉय ने किया है। वहीं फिल्म में दिखाया गया है कि गोस्वामी ने नारी विरोधी सोच से उपजी बाधाओं का सामना कर किस तरह जीवन की उपलब्धियों को हासिल किया और भारत के लिए क्रिकेट खेलने का सपना पूरा किया। झूलन के नाम एक अंतराष्ट्रीय करियर में किसी महिला द्वारा सबसे ज्यादा विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड है। बता दें कि बेटी वामिका के जन्म के बाद अनुष्का लंबे समय के बाद कमबैक कर रही हैं।