Happy Birthday Virat Kohli: हाल ही में लंबे समय के बाद अपने फॅार्म में वापसी करने वाले भारतीय धाक्कड़ खिलाड़ी विराट कोहली अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। बता दें पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आज 5 नवंबर को 34 साल के हो गए हैं. ऐसे में फैंस से लेकर क्रिकेटर तक हर कोई विराट को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहा है। ऐसें में इन सब के बीच विराट की लेडी लव यानी कि अनुष्का शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ अजीबो गरीब तस्वीरें शेयर कर की है।
“आज आपका जन्मदिन है मेरे प्यार”
अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली की गूफी इमेज की एक सिरीज पोस्ट की है. इन तस्वीरों में विराट कोहली के फेस एक्सप्रेशन देखने लायक हैं. फोटो को पोस्ट करने साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है,” आपका बर्थडे है माई लव, तो जाहिर है, मैंने इस पोस्ट के लिए आपका सबसे बेस्ट एंगल और तस्वीरें चुनी हैं. (हार्ट इमोजी) हर स्टेट, फॉर्म और Way में लव यू.”
2021 में अनुष्का और विराट बने थे बेटी वामिका के माता-पिता
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के रिश्ते की बात करें तो दोनों ने लगभग 6 सालों तक डेट करने के बाद शादी की थी. दोनों की शादी 2017 को इटली के टस्कनी में हुई थी. शादी में परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे. जनवरी 2021 में अनुष्का और विराट, बेटी वामिका के माता-पिता बने थे।
करियर
कोहली ने अभी तक 102 टेस्ट, 262 वनडे और 113 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उनके नाम टेस्ट में 27 टेस्ट, 28 अर्धशतकों की बदौलत 8074 रन हैं जबकि वनडे में उन्होंने 43 शतक और 64 अर्धशतक जमाते हुए कुल 12344 रन बनाए हैं. टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में उन्होंने एक शतक और 36 अर्धशतक जड़े हैं जिससे कुल 3932 रन बनाए हैं