इंडिया न्यूज, मुंबई:
Anushka Shetty Birthday: फिल्म ‘बाहुबली’ (Baahubali) में देवसेना का रोल निभाकर बॉलीवुड में पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी (Anushka Shetty) 40 साल की हो गई हैं। 7 नवंबर, 1981 को कर्नाटक के मेंगलुरू में जन्मीं अनुष्का का असली नाम स्वीटी है। अनुष्का नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से आती हैं। उनकी फैमिली में उनके अलावा कोई भी फिल्मों से जुड़ा नहीं रहा है। अनुष्का के पिता का नाम एएन विट्ठल शेट्टी और मां का प्रफुल्ला शेट्टी है। अनुष्का के दो भाई हैं।

बड़े भाई का नाम साई रमेश शेट्टी और छोटे का गुणरंजन शेट्टी है। अनुष्का शेट्टी के बड़े भाई साई रमेश की शादी हो चुकी है। उनकी भाभी का नाम सलोनी है। कई तमिल और तेलुगु फिल्मों का हिस्सा बन चुकी अनुष्का ने अनुष्का शेट्टी ने साल 2005 में पुरी जगन्नाथ के साथ फिल्म ‘सुपर’ से अपने करियर की शुरूआत की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुष्का शेट्टी के पास करीब 140 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुष्का एक फिल्म के लिए 5 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं।

(Anushka Shetty Birthday) प्रभास के साथ है खास बॉन्डिंग

40 साल की अनुष्का ‘बाहुबली’ के अलावा विक्रमरकुडू (2006), अरुंधति (2009), वेदम (2010), रुद्रमादेवी (2015), भागमती और निशब्दम जैसी हिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। वहीं अनुष्का लग्जरी कारों की शौकीन है। उनके पास कई बड़े ब्रांड्स की कारें हैं। इसके अलावा अनुष्का कई बड़े ब्रांड्स के ऐड करती हैं।

इनमें एमबीएस ज्वेलर्स, द चेन्नई सिल्क, इंटेक्स मोबाइल, कोलगेट एक्टिव सॉल्ट, और डाबर आंवला जैसे ब्रांड के विज्ञापन शामिल हैं। वैसे, अनुष्का शेट्टी फिल्मों से कहीं ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी सुर्खियों में रहती हैं। अनुष्का शेट्टी और प्रभास की बहुत अच्छी बॉन्डिंग है। कई बार ऐसी खबरें भी आईं कि दोनों शादी भी करने वाले हैं लेकिन ऐसा संभव हो नहीं पाया। इन दोनों की जितनी अच्छी रील लाइफ में जोड़ी है उतनी ही अच्छी रियल लाइफ में भी ट्यूनिंग है।

Read More: अजय देवगण स्टारर Singham 3 इस दिन होगी रिलीज

Connect With Us : Twitter Facebook