Applications Open For Professional Posts in The Ministry of Communications
संचार मंत्रालय में प्रोफेशनल पदोंं के लिए आवेदन शुरु
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली ।
Applications Open For Professional Posts in The Ministry of Communications संचार मंत्रालय ने दूरसंचार विभाग के अंर्तगत यंग प्रोफेशनल पदों के लिए आनलाइन आवेदन मांगें है । पदों की संख्या 20 है । चयनित उम्मीदवार को 60 हजार रूपये प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा । इच्छुक उम्मीदवार डीओटी की आफिशियल वेबसाइट पर जाकर आनलाइन फार्म अप्लाई कर सकते है । आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 फरवरी 2022 है ।
शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता Applications Open For Professional Posts in The Ministry of Communications
पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही उसे 1 साल तक कार्य करने का अनुभव भी होना चाहिए।
निर्धारित आयु सीमा Applications Open For Professional Posts in The Ministry of Communications
पदों में उचित मानदंड वाला उम्मीदवार ही फार्म अप्लाई कर सकता है । वहीं अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए ।
चयन प्रक्रिया Applications Open For Professional Posts in The Ministry of Communications
पदों के लिए उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
वेतन Applications Open For Professional Posts in The Ministry of Communications
चयनित उम्मीदवारों को 60000 रूपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा ।
आवेदन संबंधित प्रक्रिया Applications Open For Professional Posts in The Ministry of Communications
दूरसंचार विभाग के इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार सीधे लिंक पर जाकर आॅनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले आफिशियल वेबसाइट डॉट.जीओवी.आईन पर जाकर भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन को जरुर देख लें।
Applications Open For Professional Posts in The Ministry of Communications
Connect With Us : Twitter Facebook