India News (इंडिया न्यूज़), IBPS PO: सरकारी बैंक में पीओ बनने की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए गुड न्यूज है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (Institute of Banking Personal Selection-IBPS) ने वैकेंसी निकाली है।
आवेदन की तारीख को बढ़ा दिया गया है। वो उम्मीदवार जो अब तक अप्लाई नहीं कर पाए हैं। वह IBPS Recruitment की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जा कर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
1. सबसे पहले उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाना होगा।
2. वेबसाइट पर जाने का बाद CRP PO/MT के लिंक पर क्लिक कर दें।
3. अगले चरण में IBPS PO/MT Recruitment 2023 पर जाएं।
4. जो न्यू पेज ओपन होगा वहां आपसे जरूरी जानकारी मांगी जाएगी उसे भर दें। इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
5. रजिस्ट्रेशन होने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म फिल करना है।
6. एप्लीकेशन फॉर्म फिल करने का बाद एक प्रिंट अपने लिए निकाल लें भविष्य में काम आएगा।
ध्यान रहे आवेदन फीस भी जमा करना होगा।
आवेदनकर्ता अगर जनरल और ओबीसी से हैं तो आवेदन शुल्क के तौर पर 850 रुपये देने होंगे।
जबकि एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए फीस 175 रुपये फीस है।
फीस ऑनलाइन पे कर सकते हैं।
अगर सरकारी बैंकों में पीओ के पद पर आपका चुनाव हो जाता है, तो बेसिक सैलरी के तौर पर आपको 36,000 रुपये मिलेंगे। इतना ही नहीं विशेष भत्ता, महंगाई भत्ता और मकान किराया भत्ता जैसे लाभों को जोड़ने के बाद आपकी सैलरी बढ़कर 57,600 रुपये हो जाएगी।
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पहले प्रीलिम्स परीक्षा से गुजरना होगा। सेलेक्ट होने पर मेन्स परीक्षा देना होगा।
आईबीपीएस की ओर से जारी इस वैकेंसी पर रजिस्ट्रेशन 1 अगस्त 2023 से ही हो रहा है। आपके पास आवेदन के लिए अब 28 अगस्त 2023 तक का समय है। प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन सितंबर और अक्टूबर माह में किया जाएगा। मेन्स परीक्षा नवंबर में होने की संभावना है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
यह भी पढ़ें:-
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…
ACP Vishnu Murthy On Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर की घटना को लेकर एसीपी…
India News (इंडिया न्यूज़),Om Prakash Rajbhar: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट…
India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान…