चेहरे पर टमाटर और चीनी का फेस पैक लगाने से कई फायदे मिल सकते हैं। टमाटर में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं। वहीं चीनी एक बेहतरीन एक्सफोलिएटर है, इससे त्वचा की कई समस्याएं दूर होती है।चेहरे पर टमाटर और शक्कर का फेस पैक लगाने से त्वचा का कॉलेजन लेवल बढ़ता है।ये त्वचा को ग्लोइंग और शाइनी बनाता है। फेस पैक त्वचा के पोर्स को पोषण देता है।
एक्जिमा के कारण अगर त्वचा पर लाल चकत्ते पड़ गए हैं, तो इससे भी आराम पाने के लिए आप चेहरे पर टमाटर और चीनी का फेस पैक लगा सकते हैं। इसमें काफी आराम पहुंच सकता है।टमाटर और चीनी दोनों ही पोषक तत्व से भरपूर होते हैं, जिस वजह से ये स्किन से जुड़े एलर्जी की समस्या को कम कर रैशेज और खुजली की समस्या से राहत दिलाने में मदद करते हैं।
टमाटर और चीनी त्वचा के लिए एक प्राकृतिक मॉइश्चराइजर के रूप में काम करती है। ये त्वचा में नमी को लॉक करने में मदद करता है और ड्राई स्किन से छुटकारा दिलाता है। इससे आपकी त्वचा सॉफ्ट बनती है।टमाटर में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं ।चीनी और टमाटर का फेस पैक चेहरे पर ब्लड फ्लो बेहतर करके स्किन बर्न से आपको आराम दिलाने में मदद करता है।दो टमाटर पेस्ट ले लीजिए और इसमें एक चम्मच चीनी मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें। इस पेस्ट में थोड़ा-सा नींबू का रस भी मिला लें और चेहरे या त्वचा के किसी भी हिस्से पर लगाएं।