Categories: Live Update

29 हफ्ते की प्रेग्नेंसी को टर्मिनेट करने की मिली मंजूरी

इंडिया न्यूज, मुम्बई:
बॉम्बे हाईकोर्ट ने नाबालिग दुष्कर्म पीड़ित को 29 हफ्ते की प्रेग्नेंसी को टर्मिनेट करने की मंजूरी दी है। हाईकोर्ट ने मेडिकल एक्सपर्ट्स का पैनल बनाया था। पैनल ने 9 सितंबर को हाईकोर्ट को अपनी रिपोर्ट सौंपी, जिसमें पैनल ने कहा कि प्रेग्नेंसी से नाबालिग बहुत घबरा गई है। अगर प्रेग्नेंसी को कंटीन्यू रखा गया तो इसका नाबालिग की मानसिक सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है।
जानना जरूरी है कि पहले देश में 24 हफ्ते से अधिक के गर्भ को टर्मिनेट करना गैरकानूनी माना जाता था। लेकिन 6 महीने पहले ही इससे संबंधित नया कानून बना है। नए कानून के बाद यह पहला केस है जब 29 हफ्ते की प्रेग्नेंसी को टर्मिनेट करने की इजाजद दी गई है।

India News Editor

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

1 hour ago