India News (इंडिया न्यूज), AR Wedding Celebrations: बीती रात अम्बानी परिवार ने अपनी छोटी बहू का स्वागत किया। देश की सबसे बड़ी वेडिंग को अटेंड करने मेहमान दूर-दूर से आते दिखाई दिए थे। उद्योग जगत से लेख सिंगर्स तक सिंगर्स से लेकर बॉलीवुड तक हर एक ने इस शाम की रौनक को बढ़ाया। शादी में आने वाले महमानो की लिस्ट से लेकर शादी में बने 10 लाख पकवान तक हर एक की चर्चा अबतक लोगो की ज़बान पर हैं।
अबतक लोग सिर्फ अम्बानीज़ की इस ग्रैंड वेडिंग का ही टॉपिक लिए हुए हैं। जहां शादी में देश से लेकर विदेशो तक के मेहमान पहुंचे हुए थे तो व्ही बॉलीवुड का भी हर एक सेलेब्रिटी यहाँ दिखाई दिया था। जिसमे एक नाम कैसे ही भुला जा सकता हैं और वो हैं बॉलीवुड के बिग-बी यानि हमारे अमिताभ बच्चन जी का। जो बीती रात अपने पूरे परिवार संग इस वेडिंग में अनंत अम्बानी और राधिका मर्चेंट को अपनी ब्लेसिंग्स देने पहुंचे।
कभी जॉब किया करती थीं ‘Nita Ambani’, मिलती थी इतनी सैलरी?
लेकिन फेरों के बाद जैसे ही सबका लुक चेंज हुआ उसी दौरान बिग-बी की भी एक स्पेशल तस्वीर सामने आई जिसमे वह पहली बार अपने दामाद निखिल नंदा संग दिखाई दिए साथ ही दूसरी तरफ उनकी नातिन नव्या नवेली नंदा भी नज़र आई।
जैसे ही तसवीरें और वीडियो सामने आई इन तस्वीरों में सबसे ज़्यादा फैंस को खींचने वाली बात बिग-बी का पहली बार दामाद संग देखना लगा। जी हाँ….! बिग -बी की बड़ी बेटी श्वेता बच्चन और नातिन नव्या नवेली नंदा संग तो अमिताभ अक्सर नज़र आते रहते हैं लेकिन ये पहली बार था जब बच्चन साहब अपने दामाद संग भी नज़र आए।
इसकी एक वजह और भी हैं क्योकि अमिताभ बच्चन के दामाद निखिल नंदा को फिल्मी दुनिया से दूर ही रहना पसंद हैं इसलिए वह मीडिया के केमराज़ से भी हमेशा दूरी ही बनाये रखते हैं।
India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Politics: पहले राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के उद्घाटन के…
Jammu Kashmir News: नेशनल कॉन्फ्रेंस के एनडीए में शामिल होने की बात पर पार्टी प्रमुख…
पूर्वांचल के लोगों के साथ अन्याय India News (इंडिया न्यूज),Bihar: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ…
Brazil News: दक्षिणी ब्राजील के पर्यटक आकर्षण ग्रामाडो में रविवार (22 दिसंबर, 2024) को लोगों…
PM Modi Leaves Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कुवैत की अपनी दो दिवसीय "सफल" यात्रा…
India News (इंडिया न्यूज़), IPS transfer in UP: नए साल से ठीक पहले योगी सरकार…