Bigg Boss16: बिग बॉस का ये नया सीजन काफी सुर्खिया बटोर रहा है। वैसे तो हर सीजन में कुछ न कुछ नया होता ही है. कोई न कोई कंटेस्टेंट देश की जानता का दिल जीत ही लेता है और वो ही शो का विनर बन जाता है। वहीं इस नए सीजन में भी कई तरह के ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं. बिग बॉस के नए सीजन में सलमान खान अक्सर सभी कंटेस्टेंट को आइना दिखाना दिखते नजर आते है. अब पिछले हफ्ते के एपिसोड को ही देश लिजिए जहां सलमान खान सौंदर्या की आंखे खोलते नजर आए थे. वही इस हफ्ते प्रिंयका और अंकित को सलमान खान समझाते नजर आए. अब इस हफ्ते के एलिमिनेशन की बात करें तो घर में हुए घमासान के बाद अर्चना गौतम को हिंसा के आरोप में घर के बाहर कर दिया गया था।
वहीं इस वीकेंड के वार में अर्चना गौतम घर में वापस नजर आएंगी. जी हां अर्चना की वापसी होने जा रही है. बता दें कि सलमान खान ने एक बड़ा खुलासा करने के लिए प्रियंका का सहरा लिया है, दरअसल शिव और अर्चना के बीच हुए झगड़े का खुलासा करने के लिए सलमान ने प्रियंका के साथ प्रैंक किया था. क्योंकि ऐसा दिखाया जा रहा कि वह लड़ाई और झगड़ा सब कुछ शिव की पहले से ही प्लानिंग थी. जिसके बाद घर में अब अगर अर्चना की वापसी होने जा रही हैं। तो इसी बीच ऐसी खबरें आ रही है कि इस हफ्ते घर से दो सदस्यों का पत्ता तो कटना तय है।
एक रिपोर्ट कि मानें तो इस हफ्ते 2 एविक्शन होने वाले हैं. वहीं घर से बाहर जाने वाले सदस्यों में नॉमिनेट हुए सदस्यों में से सुम्बुल तौकीर खान और गौरी नागोरी दोनों के एविक्शन की खबर सामने आ रही है. बिग बॉस के एलिमिनेशन को लेकर यह रिपोर्ट कितनी सही साबित होती है यह तो अपकमिंग एपिसोड में ही साफ हो पाएगा.लेकिन ये साफ है की आपको इस हफ्ते अर्चना जरुर घर में देखने को मिलेंगी।
जब से सुम्बुल और गौरी नागोरी के शो से बाहर जाने की बात सामने आई है। उसके बाद से सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज हो गई हैं. कुछ लोगों का कहना है कि सुम्बुल बिल्कुल भी शो में रहना डिजर्व नहीं करती है, उसकी उम्र बिग बॉस की नहीं है. वहीं दूसरी तरफ लोगों का कहना है कि गौरी को शो से जाना चाहिए. साथ ही कुछ का कहना है गौरी को शो से बाहर जाना स्क्रिप्टेड है ।
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…