India News (इंडिया न्यूज़), Armaan Malik Third Marriage: फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दो शादियों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। उनकी दो बीवियां पायल और कृतिक मलिक हैं। दो बीवियां और उनके साथ कुल चार बच्चे हैं। अरमान मलिक को पायल से शादी के बाद भी कृतिका के साथ अफेयर रखने और शादी तक करने के लिए काफी ट्रोल भी किया जाता है। अब यूट्यूबर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह तीसरी शादी करने की बात करते दिखाई दे रहे हैं।
- तो क्या हुआ अब तीन हो बीवियां जाएंगीं: अरमान
- पायल ने करवाई थी अरमान कि दुसरी शादी
सूख कर कांटा हो गए WWE स्टार ‘बतीस्ता’, नई तस्वीरें देख पहचान पाना हुआ मुश्किल
तो क्या हुआ अब तीन हो बीवियां जाएंगीं: अरमान
वायरल वीडियो में यूट्यूबर एक महिला से कहते नजर आ रहे हैं कि कल रात तो तू मेरे से वादे कर रही थी कि तुझे शादी करनी है, अब क्या हो गया? महिला ने कहा कि दो बीवियां हैं यार तुम्हारी। अरमान बोले तो क्या हुआ अब तीन हो जाएंगीं। इसपर महिला ने कहा मैं नहीं रह सकती ऐसे। जिसके बाद महिला ने यूट्यूबर सनी आर्या उर्फ तहलका प्रैंक का जिक्र करते हुए तहलका से शादी करने की बात करती नजर आईं।
लेकिन इसके बाद यूट्यूबर ने महिला को बताया कि तहलका की शादी पहले ही चुकी है। जिसे सुनकर महिला शॉक्ड नजर आई। नए वीडियो में तीसरी शादी की बात करने पर लोग अरमान मलिक को फिर से ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा कि अरमान अपनी दोनों पत्नियों को तीसरी शादी का तोहफा देने जा रहे हैं। लेकिन सच तो ये है कि अरमान मलिक तीसरी शादी नहीं कर रहे हैं। दरअसल, यूट्यूबर अरमान मलिक और तहलका ने मिलकर ये प्रैंक वीडियो मजे के लिए बनाया है। शादी की बात में कोई सच्चाई नहीं है।
‘मनीष मल्होत्रा का बुरा सपना’, Uorfi Javed पर ये क्या बोल गए Munawar Faruqui, कर दिया रोस्ट
पायल ने करवाई थी अरमान कि दुसरी शादी
पायल ने अरमान और कृतिका की शादी करवाई थी। पायल ने बताया कि कृतिका शुरू से ही उनकी बहुत अच्छी दोस्त रही है। दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे। जब उन्हें अरमान और कृतिका के बारे में पता चला तो उन्हें बहुत बुरा लगा। वह उनसे अलग भी हो गईं। पायल ने बताया कि लोगों ने उनके कानों में कानाफूसी शुरू कर दी थी। बाद में उन्हें एहसास हुआ कि वह उनके बिना नहीं रह सकतीं।
‘मैं जवान दिखने की कोशिश…’ बोटोक्स सर्जरी पर ये क्या बोल गई एक्ट्रेस, पति को बताया वजह