इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
अक्षय कुमार की Film Gorkha का पोस्टर हाल ही में जारी किया गया था। आज आर्मी के एक अफसर ने पोस्टर में एक गलती निकालते हुए अक्षय कुमार का ध्यान आकर्षित किया है। अक्षय कुमार ने इसपर कहा है कि “फिल्म की शूटिंग करते वक्त सभी चीजों का बारीकी से ध्यान रखा जाएगा।” मेजर मानिक एम जोली जो कि गोरखा राइफल रेजीमेंट के ऑफिसर है। उन्होंने लिखा है कि Film Gorkha पोस्टर में जिस प्रकार की खुकरी का उपयोग किया गया है, वह गलत है।
मेजर मानिक एम जोली ने लिखा है, ‘अक्षय कुमार जी एक गोरखा ऑफिसर होने के नाते मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं कि आप एक फिल्म बना रहे हैं। हालांकि जानकारियां मायने रखती हैं। सही प्रकार से खुकरी पकड़िए। यह तलवार नहीं है। खुकरी अंदर से वार करती है। आपके लिए खुकरी की प्रति दे रहा हूं, धन्यवाद।” मेजर मानिक एम जोली ने Film Gorkha के पोस्टर के साथ खुकरी की तस्वीर भी शेयर की है।
अक्षय कुमार ने इसपर लिखा है कि ‘आदरणीय मेजर जोली जी, ध्यान में लाने के लिए आभार। हम फिल्म की शूटिंग करते वक्त इन बातों का ध्यान रखेंगे। मैं फिल्म गोरखा बनाकर बहुत ही सम्मानित और गर्व महसूस कर रहा हूं। किसी भी प्रकार का सुझाव का स्वागत है।
शुक्रवार को अक्षय कुमार ने अपनी आगामी फिल्म गोरखा की घोषणा करते हुए पोस्टर जारी किया था। अक्षय की यह फिल्म मेजर जनरल इयान कोर्डोजी के जीवन पर आधारित है। जिनका एक पैर लैंडमाइन ब्लास्ट में टूट गया था। इसके बावजूद उन्होंने सेना में बटालियन और ब्रिगेड संभाली थी। संजय पूरन सिंह चौहान इस फिल्म का निर्देशन करेंगे। आनंद एल राय और हिमांशु शर्मा इसे बनाएंगे।
अक्षय कुमार ने गोरखा का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था, कि ‘कई बार आप ऐसी कहानियों से प्रेरित होते हैं, जिन्हें आप बनाना चाहते हैं। गोरखा यह वॉर हीरो मेजर जनरल इयान कार्डोजी के जीवन पर आधारित है। मैं इस भूमिका को निभाकर बहुत ही सम्मानित महसूस कर रहा हूं।
Read More: Kangana Ranaut की फिल्म ‘Sita’ में नहीं होगा सीता हरण!
Ex PM Manmohan Singh: डॉ. मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की आयु में निधन हो…
Manmohan Singh Investment: मनमोहन सिंह ने अपनी संपत्ति बढ़ाने के लिए किस निवेश टूल का…
India News (इंडिया न्यूज), Sultanpur News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में एक हैरान करने वाला…
India News (इंडिया न्यूज), Manmohan Singh Death: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस…
India News (इंडिया न्यूज),Fraud in the name of Sunny Leone: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में महतारी…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Chess Competition: अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्त्वाधान में भागलपुर…