गिरदावरी की रिपोर्ट एक सप्ताह में भेजने के लिए कहा
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।

Rain Wreaks Havoc सोमवार को जारी किए आदेश

आज जारी बयान में राजस्व मंत्री अरुणा चौधरी ने खड़ी फसल को हुए नुकसान की निर्धारित समय में गिरदावरी करने के डिप्टी कमिश्नरों को आदेश दिए हैं। जिससे किसानों को फसल के नुकसान के लिए जल्द से जल्द मुआवजा दिया जा सके। उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि इस संकट की घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ पूरी तरह डट कर खड़ी है और उनके कल्याण के लिए वचनबद्ध है। गौरतलब है कि हाल ही भारी बारिश के कारण धान की फसल को बहुत ज्यादा नुकसान होने की रिपोर्टें मिलीं हैं जिसके संदर्भ में राजस्व मंत्री द्वारा गिरदावरी के आदेश दिए गए हैं।

Rain Wreaks Havoc पहल के आधार पर करें गिरदावरी

इसी दौरान वित्त कमिशनर राजस्व वी के जंजूआ ने डिप्टी कमिश्नरों को विशेष गिरदावरी के काम को पहल के आधार पर करने के लिए कहा है और फसलों के हुए नुकसान के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट भेजने के लिए निर्देश दिए हैं जिससे किसानों को निर्धारित नियमों के अनुसार फसल का मुआवजा देने के लिए यह रिपोर्ट अगली कार्रवाई के लिए मुख्य सचिव के नेतृत्व वाली राज्य आॅजेकटिव कमेटी को भेजी जा सके। वित्त कमिश्नर राजस्व के अनुसार फील्ड के राजस्व अधिकारियों की तरफ से की जाने वाली गिरदावरी की रिपोर्ट को तस्दीक करके भेजने के लिए डिप्टी कमिश्नरों को हिदायतें जारी की गई हैं।

Also Read : T20 World Cup ऐसी हार न कभी मिली, न मिलेगी

Read More : Covid Alert दुनिया जब चाहेगी तब थमेगा कोरोना : डब्ल्यूएचओ

Connect With Us : Twitter Facebook