इंडिया न्यूज़ (ईटानगर):अरुणचल और असम के मुख्यमंत्रियों की बैठक अरुणचाल के नमसाई में हुए,इस बैठक में अरुणाचल और असम के बीच विवादित गावों को लेकर चर्चा हुए,दोनों मुख्यमंत्रियों ने नमसाई घोषणापत्र पर दस्तख़त भी किए,इस घोषणापत्र के तहत विवादित 123 गावों में से 34 को अरुणाचल का हिस्सा मान लिया गया.
इस बैठक में बैठक के बाद असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने कहा की 24 जनवरी को गुवहाटी में हमारी मीटिंग हुए थी हमने इस विवाद को लेकर कुल 12 छेत्रिय समितियों का गठन किया था,इन समितियों के 96 सदस्य यहाँ मौजूद है,हम 15 सितम्बर तक सभी गावों का विवाद सुलझा लेंगे,श्री शर्मा ने आगे कहा की जिन 34 गावों पर आज बात हुए इनमे से 28 पहले से अरुणाचल का हिस्सा है,छह गावों का असम के रिकॉर्ड में कोई जिक्र नहीं है तो यह 34 गांव अरुणाचल प्रदेश का हिस्सा हुए,तीन गावों पर अरुणाचल ने 2010 में दावा छोड़ दिया था इसलिए अब सिर्फ 86 गावों का मुद्दा हमे सुलझाना है.
वही अरुणाचल के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,गृह मंत्री अमित शाह और असम के मुख्यमंत्री का शुक्रिया अदा किया और कहा की आज हमने एक सकारात्मक नतीजा निकाला है हम जल्द की सभी गावों का विवाद सुलझा लेंगे.
आपको बता दे की दोनों राज्यों के बीच 123 गावों को लेकर सीमा विवाद 70 साल पुराना है,कई बार इसको लेकर झड़पे भी हुए होती थी लेकिन अब दोनों राज्यों और केंद्र में एक ही पार्टी की सरकार होने की वजह से इस विवाद को सुलझाने में आसनी हो रही है.
India News (इंडिया न्यूज),CG Anganwadi Crime: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका…
India News (इंडिया न्यूज), Vasundhara Raje pm modi meeting: भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल…
India News (इंडिया न्यूज),UAE: यूएई सरकार ने देश में परिवारों की मदद के लिए एक…
India News (इंडिया न्यूज), Sawai Madhopur News: राजस्थान के सबसे प्रसिद्ध रणथम्भौर टाइगर रिजर्व से…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: जोधपुर एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) में नर्सिंग की…
India News (इंडिया न्यूज)up news: यूपी के बरेली में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे झोलाछाप…