इंडिया न्यूज, पटना:
भोजपुरी सिनेमा के गायक और अभिनेता अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela) समय-समय पर अपनी प्रतिभा से बवाल मचाते रहते हैं। अब उनका नया भोजपुरी सॉन्ग 2021 आज यानी 22 सितंबर को ‘काला सूट पे काला चश्मा’ का गाना रिलीज हो गया है। यह गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मतलब ये कि जबर्दस्त गर्दा उड़ा रहा है। इस गाने को अरविंद अकेला कल्लू ने गाया है। ‘काला सूट पे काला चश्मा’ गाने को सारेगामा हम भोजपुरी के आॅफिशियल यूटयूब चैनल पर रिलीज किया गया है।
‘काला सूट पे काला चश्मा’ भोजपुरी सॉन्ग में अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela) को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। 22 सितंबर को यह गाना रिलीज हुआ। ये गाना तेजी से वायरल हो रहा है। यह गाना 3 मिनट 38 सेकेंड का है। समाचार लिखे जाने तक इस वीडियो को अब तक 1 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। गाने में कल्लू के मधुर सुर ने धमाल मचा दिया है। गाने के अंत में खुला चैंलेज दिया जा रहा है कि ‘पूरा इंडिया हिली बाबू खाली तू देखत जा’।
ऐसे में वाकई गाना रिलीज होते ही तूफान मच गया है। अपने नए गाने काला सूट पे काला चश्मा गाना रिलीज होने पर अरविंद अकेला कल्लू ने सोशल मीडिया पर कहा कि अपना प्यार बनाए रखें।
इस पूरे सॉन्ग में कल्लू का स्टाइल बड़ा धांसू है। अपने चाहने वालों को अरविंद अकेला कल्लू ने जबरदस्त तोहफा मनोरंजन के तौर पर दिया है। इस बेहतरीन गाने में शानदार लुक और लाजवाब अदायगी का मिश्रण है। इस गाने के राइटर अजय बच्चन और गायक अरविंद अकेला कल्लू हैं। जबकि संगीतकार प्रियांशु सिंह हैं। नृत्य निर्देशक विक्की डीएस हैं।
Must Read:- Bigg Boss 15 में सीनियर बनकर तूफान लाएंगी एक्स विनर्स!
।2,300 से ज़्यादा उड़ानें रद्द हो चुकी हैं और करीब 9,000 विमान देरी से उड़ान…
India News (इंडिया न्यूज़)Khesari Lal Yadav: भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव पटना में चल रही…
Justin Trudeau:भारत को धमकी देने वाले कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो इस समय डोनाल्ड…
Rules regarding CM Residence: दिल्ली की सीएम आतिशी ने मंगलवार को आरोप लगाया था कि…
हाल ही में चीन में एचएमपीवी के कई मामले सामने आए थे, जिसके बाद भारत…
India News (इंडिया न्यूज़)Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में आठ जनवरी को सुप्रीम कोर्ट द्वारा आसाराम को…