इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज अपने आवास पर एक अहम बैठक कर रहे हैं। विधायक दल की बैठक सुबह 11 बजे से चल रही है और इसमें सभी को शामिल होने को कहा गया था। सूत्रों के अनुसार, अब तक 46 से अधिक विधायक बैठक में पहुंच चुके हैं। बताया जा रहा है कि इस बैठक में आम आप को तोड़ने की बीजेपी की साजिश के मद्देनजर आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।