आरोपों की जांच शुरू
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Aryan Case 3 अक्टूबर को मुंबई के पास समुंद्र में एक क्रूज पर चल रही ड्रग पार्टी में जांच कर रहे मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल अधिकारी समीर वानखेड़े की मुश्किलें बढ़ गई हैं। तीन अक्टूबर को एनसीबी ने वानखेड़े की अगुवाई में क्रूज पर छापेमारी की थी। इस छापेमारी में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इन पर आरोप लगा था कि जिस समय इनकी गिरफ्तारी हुई उस समय व नशे में थे और प्रतिबंधित मादक पदार्थ उनके पास से पाए गए थे। पकड़े गए आरोपियों में मशहूर फिल्म अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान भी था। फिलहाल शाम को समीर खान पर लगे आरोपों पर जांच शुरू हो गई है।

आखिर समीर वानखेड़े पर क्या थे आरोप (Aryan Case)

जिस क्रूज ड्रग्स केस की छानबीन अभी समीर वानखेड़े कर रहे हैं इसी मामले के एक गवाह प्रभाकर सैल ने आरोप लगाए हैं कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को छोड़ने के एवज में 25 करोड़ रुपए की डील की गई थी। प्रभाकर सैल ने पैसों की इस लेनदेन में समीर वानखेड़े का नाम लेकर सनसनी मचा दी थी। जिसके बाद अब एनसीबी की विजिलेंस टीम इस मामले की जांच कर रही है।

5 सदस्यीय टीम कर रही मामले की जांच (Aryan Case)

एनसीबी ने इस मामले की जांच के लिए 5 सदस्यों की एक टीम बनाई है। यह टीम बुधवार को दिल्ली से मुंबई पहुंची। इस टीम का गठन प्रभाकर सैल के आरोपों की जांच के लिए किया गया है। एनसीबी कार्यालय से कागजात और सभी रिकॉर्ड लिए गए हैं। इसके अलावा गवाहों को भी बुलाया गया है।