Aryan Drug Case
इंडिया न्यूज, मुम्बई:
ड्रग्स केस में फंसे आर्यन खान की जमानत याचिका पर आज बाम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई जारी है। आर्यन खान और उनके वकीलों को उम्मीद है कि आज जमानत मिल जाएगी। हालांकि आखिल फैसला तो बॉम्बे हाईकोर्ट ही लेगा। फिलहाल कोर्ट में सुनवाई जारी है। सबसे पहले अरबाज मर्चेंट के वकील अमित देसाई ने दलीलें पेश कीं। कोर्ट में आर्यन खान की अर्जी 37वें नंबर पर लिस्ट हुई है। अरबाज मर्चेंट के वकील अमित देसाई ने दलीलें पेश कीं।
उन्होंने कहा कि 41ए में नोटिस जारी कर जांच में मदद मांगनी चाहिए थी। अरबाज पर सिर्फ ड्रग्स सेवन का आरोप लगा है। जब साजिश नहीं थी तो गिरफ्तारी क्यों की गई। बेल नियम है जबकि जेल अपवाद होना चाहिए। बता दें कि एक दिन पहले मंगलवार को NCB ने आर्यन की जमानत का यह कहते हुए विरोध किया था कि बाहर आने पर वे गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं।