Categories: Live Update

Aryan Drug Case एनसीबी और एनसीपी में क्यों बढ़ती जा रही है तकरार

Aryan Drug Case
इंडिया न्यूज, मुम्बई:

आर्यन ड्रग्स केस मामला धीरे-धीरे राजनीतिक मोड़ लेता जा रहा है। इस मामले में जैसे-जैसे एनसीबी जांच का दायरा बढ़ाती जा रही है, राजनीति से जुड़े लोग एनसीबी को अपने निशाने पर ले रहे हैं। इस मामले में NCB ने मुख्य रूप से आर्यन खान को आरोपी बनाया हुआ है लेकिन अब इस मामले में आर्यन से ज्यादा चर्चा में NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक हैं।

नवाब मलिक लगातार समीर वानखेड़े पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। जबकि समीर वानखेड़े सभी आरोपों को खारिज करते नजर आ रहे हैं। फिलहाल नवाब मलिक ने कहा है कि जब से उन्होंने समीर वानखेड़े पर टिप्पणी की है, उन्हें (नवाब मलिक को) फोन पर धमकी दी जा रही है। इसके बाद नवाब मलिक की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

समझते हैं पूरे मामला शुरूआत से अब तक क्या हुआ?

3 अक्टूबर को NCB ने बीच समुद्र क्रूज पर चल रही रेव पार्टी पर छापेमारी के बाद आर्यन खान को गिरफ्तार किया था। इसके बाद से आर्यन खान जेल में है। आर्यन की अब तक कई जमानत याचिकाएं खारिज हो चुकी हैं। वहीं एनसीबी इस केस में रोज नए-नए खुलासे कर ही है। आर्यन की वाट्सएप चैट के बाद NCB ने अनन्या पांडे को भी पूछताछ में शामिल किया है। वहीं सूत्रों के मुताबिक इस केस में कई अन्य एक्टर्स और डायरेक्टर्स के बच्चों का नाम भी शामिल हो सकता है।

मनीष भानुशाली और गोसावी

इसके बाद महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने सबसे पहले इस पूरे मामले को फर्जी बताया था और BJP कार्यकर्ता मनीष भानुशाली और केपी गोसावी की भूमिका पर सवाल उठाए थे। दरअसल, जब NCB ने आर्यन खान के साथ बाकी लोगों को क्रूज केस में गिरफ्तार किया, तब वहां पर मनीष भानुशाली और केपी गोसावी भी वहां दिखाई दिए थे। मनीष और गोसावी दोनों न तो NCB के अधिकारी हैं और न ही पुलिस अधिकारी।

इसके बावजूद वे एनसीबी की मदद करते नजर आए थे। नवाब मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मनीष भानुशाली की फोटो प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, देवेंद्र फडनवीस और BJP के कई नेताओं के साथ दिखाई थी और आरोप लगाया कि भानुशाली भाजपा से जुड़े हैं। जबकि गोसावी खुद को एक प्राइवेट डिटेक्टिव बताते हैं। गोसावी ने आर्यन के साथ सेल्फी भी ली थी जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। गोसावी पर 2018 में एक शख्स को नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का केस चल रहा है। फिलहाल गोसावी फरार है। गोसावी के खिलाफ पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी कर रखा है।

नवाब मलिक ने NCB और समीर वानखेड़े पर और क्या-क्या आरोप लगाए?

नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े की बहन जैसमीन वानखेड़े और एक अन्य शख्स फ्लेचर पटेल नाम की तस्वीर दिखाकर आरोप लगाया था कि फ्लेचर पटेल जैसमीन वानखेड़े का मुंह बोला भाई है लेकिन वो NCB के कई मामलों में पंच विटनेस क्यों होता है? उन्होंने आरोप लगाया कि NCB के गवाह फिक्स्ड क्यों होते हैं।

इतना ही नहीं, मलिक ने समीर वानखेड़े पर सेलिब्रिटी को फर्जी केस में फंसाने का आरोप भी लगाया था। उन्होंने कहा कि समीर वानखेड़े ने ड्रग्स के फर्जी मामलों में सेलिब्रिटीज को फंसाया और फिर उनसे जबरन वसूली की कोशिश की। लेकिन सभी आरोपों को एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि यदि वे किसी भी मामले में गुनाहगार हैं तो साबित करो। समीर वानखेड़े ने कहा कि वे जेल जाने से नहीं डरते। इसके बाद नवाब मलिक और समीर वानखेड़े में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला बढ़ता चला गया।

नवाब मलिक के सवाल उठाने का कारण उनके दामाद की गिरफ्तार तो नहीं

इस आर्यन ड्रग्स केस मामले में बड़ा सवाल यह उठता है कि इस केस पर महाराष्ट्र सरकार के मंत्री क्यों सवाल उठा रहे हैं। NCB केंद्रीय जांच एजेंसी है, आखिर क्यों NCB पर सवाल उठ रहे हैं। इसका एक कारण कई मंत्री के दामाद की गिरफ्तारी तो नहीं। दरअसल, एक्टर सुशांत सिंह की मौत के बाद बॉलीवुड में ड्रग्स को लेकर चर्चा जोरों पर थीं। इस केस में एक व्यक्ति ने नवाब मलिक के दामाद समीर खान का भी नाम लिया था।

इसके बाद NCB ने समीर खान को पूछताछ के लिए बुलाया और इसी साल जनवरी में उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। मंत्री नवाब मलिक के दामाद समीर खान को 8 महीने तक जेल में रहना पड़ा था। वही अब आर्यन के मामले में भी नवाब मलिक ने एनसीबी पर फर्जी केस में अपने दामाद को फंसाने के आरोप लगाए थे और कहा था कि मामला राजनीति से प्रेरित है।

जानबूझकर मशहूर हस्तियों को निशाना बनाया जा रहा : उद्धव ठाकरे

हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पर आरोप लगाया है कि मशहूर हस्तियों को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है। अब यह धारणा बनाने की कोशिश की जा रही है कि महाराष्ट्र ड्रग्स का हब बन गया है। वहीं NCP के अध्यक्ष शरद पवार ने केंद्रीय जांच एजेंसियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि CBI, ED, IT और NCB जैसी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है। केंद्र सरकार गैर-भाजपा शासित राज्यों को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है।

Connect With Us : Twitter Facebook

Bharat Mehndiratta

Recent Posts

Rajasthan News: मंदिर से 5 लाख और गहने लेकर भाग कुत्ता, CCTV फुटेज से सामने आई सच्चाई

India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: आपने मंदिर से चोरी होने की कई घटना के…

2 minutes ago

‘इनके पास न कोई सीएम चेहरा, न कोई एजेंडा…’, AAP के खिलाफ BJP के आरोप पत्र पर केजरीवाल ने दिया जवाब

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और…

16 minutes ago

कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडेय की मौत, पुलिस जांच में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय

India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: यूपी कांग्रेस के विधानसभा घेराव कार्यक्रम के दौरान हुई कांग्रेस…

19 minutes ago

Bhupesh Baghel News: कानून-व्यवस्था पर पूर्व CM भूपेश बघेल का हमला, कांस्टेबल की खुदकुशी और भर्ती धांधली पर उठाए सवाल

India News (इंडिया न्यूज),Bhupesh Baghel News: छत्तीसगढ़ में कांस्टेबल की खुदकुशी का मामला अब राजनीतिक…

19 minutes ago

Waste to wonder: जिस चीज को हम फेंक देते हैं उससे लाखों कमा रहे हैं ये प्रोफेसर..

India News (इंडिया न्यूज) MP News: नारियल पानी तो हम सब पीते हैं, लेकिन क्या…

21 minutes ago