इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai):
बॉलीवुड किंग शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। बता दें कि पिछले साल ड्रग्स क्रूज मामले में फंसने के बाद आर्यन को नार्कोटिक कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया था, हालांकि इसके बाद में स्टारकिड को एनसीबी ने क्लीन चिट दे दी थी। वहीं अब हाल ही में आर्यन खान का पासपोर्ट लौटाने का आदेश भी स्पेशल कोर्ट ने दे दिया है। अब इसी बीच आर्यन खान का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आर्यन क्लब में पार्टी करते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में आर्यन खान फुल मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं
वैसे वीडियो में आप देख सकते हैं कि आर्यन खान क्लब में दोस्तों संग क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। वहीं वीडियो में शाहरुख खान के लाडले दोस्तों संग ड्रिंक करते भी नजर आ रहे हैं। आर्यन खान का यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, स्टारकिड के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें कि आर्यन खान बॉलीवुड के स्टारकिड्स में सबसे ज्यादा चर्चा में रहते हैं, यही कारण है कि अक्सर उनके लोग उनकी निजी जिंदगी को जानने के लिए बेहद उत्सुक रहते हैं।
आर्यन खान जल्द की डायरेक्ट करेंगे वेब सीरीज
आपको बता दें कि आर्यन इंट्रोवर्ट भी हैं, इसलिए उन्होंने फिल्मों में एक्टिंग की जगह राइटिंग और डायरेक्शन को करियर के तौर पर चुना है। वही लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान के बेटे जल्द ही रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस की जा रही एक वेब सीरीज का हिस्सा बनेंगे। इस सीरीज को आर्यन खान ही लिख रहे हैं और डायरेक्ट भी वह खुद ही करेंगे।
इसके अलावा आर्यन ने अमेजॉन प्राइम वीडियो कोअपने स्क्रिप्ट आइडियाज भी भेजे हैं, जिस पर वह काम करना चाहते हैं। शाहरुख खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर इन दिनों लंदन में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। आनंद एल राय द्वारा निर्देशित यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : प्रियंका चोपड़ा ने इस तरह सेलिब्रेट किया अपना बर्थडे, पति निक जोनस को किस करती आई नजर
ये भी पढ़े : ‘शमशेरा’ फिल्म के लिए रणबीर कपूर ने ली थी कलारीपयट्टू की ट्रेनिंग, फिल्म में दिखाया जाएगा जबरदस्त फाइट सीन
ये भी पढ़े : अपनी फर्स्ट एनिवर्सरी पर प्लेन में रोमांटिक हुए राहुल वैद्य और दिशा परमार, तस्वीरें हुई वायरल
ये भी पढ़े : नागिन 6’ फेम महक चहल हुई ऑनलाइन ठगी का शिकार, अकाउंट से निकली इतनी रकम!
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube