इंडिया न्यूज, मुंबई:
Aryan Khan Drug Case बॉलीवुड किंग खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) कोर्डेलिया क्रूज से गिरफ्तार किए गए हैं। उन पर आरोप है कि वे इस क्रूज पर तथाकथित रेव पार्टी (Rave party) कर रहे थे और उनके पास से कुछ ड्रग्स भी बरामद किए गए हैं। बॉलीवुड और ड्रग्स का पुराना कनेक्शन रहा है और रेव पार्टियां भी इस कनेक्शन का अहम हिस्सा हैं।
रेव पार्टियां (Rave parties) आमतौर पर काफी सीक्रेट तरीके से रखी जाती हैं क्योंकि ज्यादातर पार्टियों में गैर-कानूनी ड्रग्स की भरमार होने की संभावना होती है। ये पार्टियां आमतौर पर शहर से थोड़ा-दूर या गुप-चुप तरीके से आयोजित की जाती हैं। रंग-बिरंगी लाइट्स, अवैध ड्रग्स, बेसुध होकर नाचते लोग रेव पार्टियों में अक्सर देखने को मिलते हैं. कुछ लोग इन पार्टियों में सिर्फ अपने म्यूजिक प्रेम के लिए डांस करने पहुंचते हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो ड्रग्स का इस्तेमाल कर झूमना पसंद करते हैं।
इन पार्टियों की एंट्री काफी महंगी होती है, ऐसे में अपर क्लास लोग ही ज्यादातर इन पार्टियों में दिखते हैं। इन पार्टियों में आम बॉलीवुड या पंजाबी म्यूजिक सुनने को नहीं मिलता है बल्कि इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक ही बजाया जाता है। इस म्यूजिक में लिरिक्स लगभग ना के बराबर होते हैं क्योंकि ड्रग्स लेने के बाद इन सॉन्ग्स की बीट एक भ्रमित करने वाला वातावरण पैदा करती है जिससे इन पार्टियों में आए लोग कई-कई घंटों तक झूमते रहते हैं।
इन पार्टियों में म्यूजिक बहुत अहम होता है और कई पार्टियां सिर्फ एक खास तरह के जॉनर के लिए बनी होती है। मसलन जर्मनी के शहर बर्लिन में अत्यधिक टेक्नो पार्टियां होती हैं वही तीन-तीन दिनों तक जंगल या प्रकृति के बीच चलने वाले कई म्यूजिक फेस्टिवल मसलन ओजोरा, बूम और शंबाला फेस्टिवल में ट्रांस, डाउनटेंपो एंबियॉन्ट और साइकेडेलिक जॉनर ही सुनने को मिलते हैं। चूंकि इनमें से ज्यादातर लोग ड्रग्स पर होते हैं तो ये जॉनर ऐसे लोगों की ट्रिप को बेहतर करने में मदद करते हैं।
दुनिया के कुछ देश ऐसे हैं जो रेव पार्टियों को राजस्व का जरिया समझते हैं और इन देशों में ऐसी पार्टियों को लेकर सरकार का रवैया थोड़ा नर्म होता है लेकिन भारत की रेव पार्टियों में ऐसा नहीं है। ऐसी पार्टियों में लोग अक्सर भावनाओं में बहकर कई चीजें ट्राय कर सकते हैं जिससे ड्रग ओवरडोज का खतरा बना रहता है और रेव पार्टियों में मौत की खबरें भी सामने आती रही हैं। इन पार्टियों में एनसीबी या पुलिस के छापा पड़ते रहते हैं। मुंबई में पिछले एक दशक में कई हाई-प्रोफाइल जगहों पर छापा पड़ने की खबरें भी आ चुकी हैं।
Read More: Rocky Aur Rani ki Prem Kahani में फिर दिखेगी रणवीर-आलिया की जोड़ी
India News UP(इंडिया न्यूज़),Sambhal Masjid Survey Dispute: उत्तर प्रदेश के संभल में मस्जिद के दोबारा…
यूक्रेन में युद्ध को लेकर रूस और पश्चिम के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है,…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: दरभंगा में AIIMS के शिलान्यास के बाद अब केंद्रीय वित्त…
Arshdeep Singh IPL Auction 2025: आईपीएल 2025 की नीलामी में अर्शदीप सिंह पर खूब पैसा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने बड़ा आरोप…
Jairam Mahto News: जेएलकेएम ने राज्य में 71 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें से…