इंडिया न्यूज, मुंबई:
Aryan Khan Drug Case: जानी मानी मशहूर अभिनेत्री, निर्देशक तथा प्रोड्यूसर पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने ड्रग्स मामले में आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद शाहरुख खान के साथ खड़े होकर आवाज उठाई है। वही पूजा भट्ट ने अब ठउइ के लिए एक विशेष मैसेज अपने ट्वीट के माध्यम से दिया है।

अब ये ट्वीट बहुत सुर्खियों में है। Pooja Bhatt ने शाहरुख खान के समर्थन में ट्वीट किया। उन्होंने आर्यन खान (Aryan Khan) के संग सेल्फी खिचने वाले वाले व्यक्ति के बारे में इशारा करते हुए, NCB के लिए लिखा है, और फिर हमारे बीच वो व्यक्ति हैं जो पुरानी बॉलीवुड मूवीज में ‘प्राइवेट डिटेक्टिव’ का किरदार पाने में भी फेल हो जाएंगे। सच्चाई, काल्पनिकता से अधिक अजीब है तथा कई ज्यादा क्लीश से भरी है। अब हमें ‘बॉलीवुड के विलेन जैसा दिखता है’ के बजाए ‘सरकारी एजेंसी से भेजा हुआ प्राइवेट डिटेक्टिव जैसा दिखता है’ बोलना आरम्भ कर देना चाहिए।’

(Aryan Khan Drug Case) यूजर्स ने किया Pooja Bhatt को ट्रोल

मगर Pooja Bhatt का ये ट्वीट अब उनके लिए गले की हड्डी बन चुका है। इस ट्वीट के सामने आने के बाद यूजर्स ने पूजा भट्ट पर व्यक्ति की पहचान का खुलासा करने एवं उसकी जान जोखिम में डालने की बात कह दी है। यूजर्स का कहना है कि ऐसे किसी को मुखबिर बता देना उसकी जान को संकट में डालना है तथा पूजा ऐसे किसी की जान से कैसे खेल सकती हैं? पूजा ने उसे उत्तर देते हुए एक बार फिर ट्वीट किया, ‘मैंने किसी का नाम नहीं लिया है, यदि आप सही में अपनी आंखों का उपयोग ‘देखने’ में करो तथा मेरा ट्वीट दोबारा पढ़ो। या फिर यह काफी कठिन काम है?

 

Read More: Aryan Khan Drug Case अरबाज मर्चेंट के पिता ने कहा, ये बच्चे निर्दोष हैं

Connect Us : Twitter Facebook