Aryan Made Video Call
इंडिया न्यूज, मुम्बई:
ड्रग्स केस में बालीवुड स्टार आर्यन खान ने बीते दिन विजयदशमी के मौके पर जेल से अपने पिता शाहरुख खान और मां गौरी खान को वीडियो काल की थी। यह वीडियो काल 10 मिनट की थी। लेकिन आपको यह भी बता दें कि आर्यन खान को उनके घर से 4,500 रुपए का मनी आॅर्डर मिला है, जिसका इस्तेमाल वह मुंबई की आर्थर रोड जेल की कैंटीन से खाना या अन्य सामान मंगवाने के लिए कर सकता है। नियम के हिसाब से यह 4500 रुपए अधिकतम राशि है जो किसी को भी जेल में भेजी जा सकती है। इससे ज्यादा की रकम जेल में किसी को नहीं भेजी जा सकती।
जेल अधीक्षक की माने तो आर्यन को जेल का खाना दिया जा रहा है। लेकिन जब तक अदालत का आदेश पारित नहीं हो जाता, तब तक उसे घर और बाहर का खाना नहीं परोसा जाएगा। बता दें कि आर्यन को अपने परिवार के साथ 10 मिनट की निगरानी में वीडियो कॉल की अनुमति दी गई थी। यह उच्च न्यायालय के उस आदेश के अनुरूप था जिसमें कहा गया था कि कोविड के कारण कैदियों को सप्ताह में दो बार अपने परिवार के साथ वीडियो कॉल करने की अनुमति है। आर्यन ने केवल एक बार इस विकल्प का प्रयोग किया है। वीडियो कॉल कल हुई।
Connect With Us : Twitter Facebook