AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी शनिवार को देश में चल रहे ताजा मुद्दों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। कॉन्फ्रेंस में उन्होनें भाजपा सरकार और कांग्रेस दोनों पर कड़े सवाल उठाए है। उन्होंने कर्नाटक में होने वाले भारत-चीन मैत्री संघ कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस पर उंगली उठाई है। उन्होंने कहा कि यह लोग दिल्ली में चीन की खिलाफत करते हैं और कर्नाटक में इनके नेता प्रोग्राम में शामिल हो जाते है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि क्या कांग्रेस मोदी की खामोशी और सरेंडर को स्वीकार कर रही है ? क्या पिछली जंग से कांग्रेस ने नहीं सिखा ? उन्होंने आगे कहा कि 370 के बाद आतंकवाद खत्म नहीं हुआ, कश्मीरी पंडितों की अभी भी हत्या की जाती है। .

कांग्रेस के पुराने और बड़े नेता थे आजाद।

ओवैसी इतमे मे कहा चुप होने वाले थे उन्होंने गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे को लेकर भी कड़े शब्द कहे। उन्होंने कहा कि आजाद कांग्रेस को छोड़ कर गए हैं तो वह कितने सफल होंगे। जिसमे कि ओवैसी खुद कांग्रेस के पुराने और बड़े नेताओं में से एक है।

हैदराबाद को  कोई बंधक नहीं बना सकता।

कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को दिल्‍ली में शो के लिए पुलिस से इजाजत नहीं मिली थी इसे लेकर भी ओवैसी तंज कसते नजर आए। उन्होंने कहा कि वह मुनव्वर के नुमाइंदा नहीं हैं उन्होंने साफ किया कि वह न उसे पसंद करते हैं, न ही उसे सपोर्ट करते हैं लेकिन कोई हैदराबाद को बंधक नहीं बना सकता। कोई से उनका मतलब था भाजपा।

चीन के बुलडोजर हमारी जमीन पर आ गए।

उन्होंने आगे कहा कि अरुणाचल में चीन के बुलडोजर हमारी जमीन पर आ गए, केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कमजोर पर बुलडोजर चलाने वाले चीन के बुलडोजर पर क्यों खामोश है।

ये भी पढ़े- Health Benefits: छोटे से चीकू के बड़े-बड़े फायदे, डाइट में जरूर करें इसे शामिल