इंडिया न्यूज, मुंबई:
Serial Anupama की बॉलीवुड की लीजेंडरी सिंगर आशा भोसले (Asha Bhosle) बड़ी फैन हैं। Asha Bhosle ने शो के कलाकारों से मिलने की इच्छा जाहिर की है। राजन शाही और दीपा शाही का टीवी सीरियल अनुपमा देखते ही देखते जबरदस्त हिट शो बन चुका है। दर्शकों ने इसे अपनी मंजूरी दे दी है और टीआरपी में भी ये कमाल कर रहा है। इतना ही नहीं बॉलीवुड की लीजेंडरी सिंगर Asha Bhosle भी अनुपमा सीरियल की बड़ी फैन हैं।

खास बात ये है कि Asha Bhosle  ने खास राजन शाही (Rajan Shahi) को फोन किया था और भारतीय समाज को दशार्ने वाले सीरियल अनुपमा को बनाने के लिए उनकी प्रशंसा की। अब Rajan Shahi ने उनकी बातचीत के बारे में बताया है। अनुपमा सीरियल के मेकर राजन शाही ने बताया, ‘यह एक बहुत अच्छा एहसास था जब महान गायिका ने मुझे फोन किया और ‘अनुपमा’ की सराहना की।

Serial Anupama: Asha Bhosle ने कहा शो को 1 घंटे टेलिकास्ट किया जाना चाहिए

उन्होंने कहा कि वह शो की बहुत बड़ी प्रशंसक है और कभी भी एक भी एपिसोड को मिस नहीं करती हैं। हमने लंबी बातचीत और उन्होंने शो के हर पहलू पर चर्चा की। उन्होंने मुझसे हर किरदार के बारे में बात की और शो के बारे में उनके बहुत ही मजबूत विचार थे। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के शो को 1 घंटे टेलिकास्ट किया जाना चाहिए।’ वैसे यह दूसरी बार है जब आशा भोसले ने व्यक्तिगत रूप से प्रसिद्ध निर्माता राजन शाही को कॉल कर उनकी तारीफ की है।

Asha Bhosle  ने इससे पहले उनके सुपरहिट टीवी शो बिदाई- सपना बाबुल का की तारीफ की थी। राजन ने बताया, ‘आशा जी बिदाई..सपना बाबुल का की बहुत बड़ी प्रशंसक थीं। इस बार उन्होंने अनुपमा के कुछ एपिसोड को मिस किया था जिसने मुझे उनकी पुरानी बातचीत की याद दिला कि कैसे उन्होंने बिदाई शो नहीं देख पाने के लिए खेद व्यक्त किया था। उनकी ट्रेवलिंग के कारण मैंने उन्हें बिदाई की पूरी सीरीज देखने के लिए दी थी।’

Read More : Upcoming Twist in Anupama डांस फ्लोर पर एक दूसरे को चैलेंज देंगे वनराज और अनुज

Connect Us : Twitter facebook