Asia Cup 2023: एशियन क्रिकेट काउंसिल का तरफ से एशिया कप 2023 की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। एशिया कप 21 अगस्त से खेले जाएंगे। एशिया कप के घोषणा के साथ भारतीय टीम के लिए एक अच्छी खबर भी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि एशिया कप से पहले भारतीय टीम के बहतरीन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और बल्लेबाज श्रेयस अय्यर टीम में वापसी कर सकते हैं। वहीं इससे पहले नेशनल क्रिकेट एकेडमी में इन दोनों खिलाड़ियों की जांच होगी।
दोनों खिलाड़ियों की हुई थी सर्जरी
भारत के यॉर्कर किंग माने जाने वाले गेंदबाज जसप्रि्त बुमराह और शानदार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोट लगने के बाद सर्जरी की रिकवरी के लिए आराम कर रहे थें। दोनों की खिलाड़ियों ने चोट के कारण आईपीएल और अन्य मुकाबलों से बार थे।मालूम हो कि बुमराह ने बैक सर्जरी करवाई है। वे इसके लिए मार्च में न्यूजीलैंड गए थे। वहीं श्रेयस अय्यर भी पीठ के निचले हिस्से में दिक्कत की वजह से बाहर चल रहे हैं. अय्यर ने लंदन में सर्जरी करवाई थी।
हाइब्रिड मॉडल को मिली मंजूरी
एशिया कप 2023, 31 अगस्त से 17 सितंबर 2023 तक आयोजित किया जाएगा और भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें कुल 13 रोमांचक एकदिवसीय मैचों में प्रतिस्पर्धा करेंगी। टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में होस्ट किया जाएगा, जिसमें चार मैच पाकिस्तान में होंगे और बाकी के नौ मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। जिसमें भारतीय टीम अपने सारे मैच श्रीलंका में खेलने वाली है।