India News (इंडिया न्यूज़), Rohit Punetha, Asia Cup: एशिया कप के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया एशिया कप में जलवा दिखाने के लिए तैयार है। हार्दिक पंड्या को उपकप्तान बनाया गया है। 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए चुनी गई इस टीम में खास बात ये है कि टीम इंडिया ने अपनी सबसे बड़ी कमजोरी दूर कर ली है। इस बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम में स्टार गेंदबाजों की वापसी हुई है। टीम इंडिया के 5 स्टार गेंदबाज एशिया कप में भौकाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दूल ठाकुर की टीम में वापसी हुई है। इन स्टार गेंदबाजों की वापसी के बाद टीम इंडिया का गेंदबाजी डिपार्टमेंट मजबूत हुआ है। पिछले कुछ महीनों से भारतीय टीम जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद शमी जैसे स्टार गेंदबाजों के बिना ही खेल रही थी। बुमराह और कृष्णा चोट के चलते मैदान से दूर थे।
जसप्रीत बुमराह पहले दो T-20 मैच जितने वाले चौथे कप्तान बने
जसप्रीत बुमराह जिस स्तर के गेंदबाज हैं, उनके टीम में लौटने से टीम इंडिया को यकीनन फायदा मिलने वाला है। उन्होंने 72 वनडे में 121 विकेट निकाले हैं। हाल ही में बुमराह बतौर कप्तान भी प्रभाव डालने में सफल रहे। बुमराह की कप्तानी में भारत ने आयरलैंड के खिलाफ शुरुआती दोनों मैच जीतकर 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है, इस अजेय बढ़त के साथ ही जसप्रीत बुमराह पहले दो T-20 मैच जितने वाले चौथे कप्तान बन गए हैं। जिसके चलते उनका आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है। इससे पहले रोहित शर्मा, सुरेश रैना और हार्दिक पांड्या अपनी कप्तानी में ये कारनामा अंजाम दे चुके हैं, वहीं मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया के लिए 90 वनडे में 162 शिकार किए हैं।
मोहम्मद सिराज ने अपने आप को खूब निखारा
मोहम्मद सिराज ने पिछले एक साल में अपने आप को खूब निखारा है। बुमराह की गैरमौजूदगी में इस गेंदबाज ने भारतीय गेंदबाजी को लीड किया। वह 24 मैचों में 43 विकेट ले चुके हैं। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा ने भी अपने प्रदर्शन से लगातार प्रभावित किया है। शार्दुल ठाकुर 38 वन डे में 58 विकेट ले चुके हैं जबकि प्रसिद्ध कृष्णा अपने अब तक के छोटे से करियर में खेले गए 14 वन डे मैचों में 25 विकेट लेकर अपनी उपयोगिता साबित कर चुके हैं, एशिया कप में ये युवा पेस बैटरी अपनी फॉर्म में रही तो टीम इंडिया को चैंपियन बनाने की ताकत रखती है।
यह भी पढ़े-
- इंडिगो के विमान में दो दिन के अंदर दूसरी हार्टअटैक की घटना, नागपुर में हुई आपात लैंडिग, यात्री की मौत
- ज्ञानवापी केस से संबंधित 2 मामलों में सुनवाई आज