India News(इंडिया न्यूज़),Assembly Bypolls Live Update: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले छह राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर मंगलवार 5 सितंबर को उपचुनाव के लिए मतदान कराए गए। इनमें पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी, त्रिपुरा की धनपुर व बॉक्सनगर, केरल की पुडुपल्ली, झारखंड की डुमरी, उत्तराखंड की बागेश्वर और उत्तर प्रदेश की सबसे चर्चित घोसी सीट पर वोटिंग कराई गई। बता दें इन सभी सीटों पर उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान रविवार को समाप्त हो गया था। वोटों की गिनती 8 सितंबर को की जाएगी।
ऐसे में उपचुनाव से जुड़े सभी पल-पल की खबरो से अपडेट्स रहने के लिए हमारे लाइव ब्लॅाग साथ जुड़े रहिए.
त्रिपुरा में 60 फीसदी मतदाओं ने डाला वोट
बंगाल और त्रिपुरा में शाम तीन बजे तक कितना मतदान?
पश्चिम बंगाल
धूपगुड़ी- 63.45%
त्रिपुरा
बॉक्सा नगर- 78.69%
धनपुर-74.71%
डुमरी विधानसभा सीट पर तीन बजे तक करीब 59% मतदान
केरल: पुथुपल्ली विधानसभा के उपचुनाव में 72.91 फीसदी मतदान
केरल के कोट्टायम जिले की पुथुपल्ली विधानसभा सीट पर मंगलवार को हुए उपचुनाव में 72.91 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
पश्चिम बंगाल की धुपगुरी सीट पर हो रहे उपचुनाव में सुबह नौ बजे तक 17 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हो चुका है।
केरल: यूडीएफ के कांग्रेस उम्मीदवार चांडी ओमन ने पुथुपल्ली उपचुनाव के लिए अपना वोट डाला।
विधानसभा उपचुनाव पर अरुण कुमार
मऊ जिला मजिस्ट्रेट घोसी विधानसभा उपचुनाव पर अरुण कुमार ने कहा कि सभी मतदान शांतिपूर्वक हो रहा है। सभी मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया ठीक चल रही है। सारे अधिकारी फील्ड में हैं, कहीं अनियमितताओं की सूचना नहीं है।
त्रिपुरा: धनपुर विधानसभा चुनाव में मतदान जारी; वीडियो झरजला सीनियर बेसिक स्कूल, एडीसी विलेज से है।
झारखंड: डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी है।
केरल: पुथुपल्ली विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी है।
ये भी पढ़ें –
- G20 Summit: जी-20 पर सज रही दिल्ली, विदेशी मेहमानों के स्वागात के लिए तैयार है देश, काफिला के साथ मेट्रो स्थगित, जानिए पूरी खबर
- आज घोसी विधान सभा में होंगे उप चुनाव, कुल 10 प्रत्याशियों के किस्मत का होगा फैसला