India News(इंडिया न्यूज), Assembly Election Results 2023: पांच राज्यों मे चुनाव के बाद चार राज्यों के नतीजे आने शुरु हो गए हैं। Assembly Election Results 2023 में तीन राज्यों में बीजेपी की जीत होती नजर आ रही है। बीजेपी की इस प्रचंड जीत से पार्टी के नेताओं में खुशी और उत्साह का माहौल है। सभी नेता जनता का शुक्रियादा करने में जुटे हैं। इसी बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर खुशी जाहिर की है।

अमित शाह ने क्या कहा

उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि “आज चुनाव के नतीजों ने साबित कर दिया है कि तुष्टीकरण और जाति की राजनीति के दिन खत्म हो गए हैं… नया भारत प्रदर्शन की राजनीति पर वोट करता है। मैं इस अपार समर्थन के लिए मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के लोगों को नमन करता हूं। भाजपा की इस शानदार जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को बहुत-बहुत बधाई…”

Also Read: