Recruitment of Assistant Lineman in Powercom पावरकॉम में निकली सहायक लाइनमैन की भर्ती
इंडिया न्यूज
Assistant Lineman: बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है कि पंजाब सरकार ने पावरकॉम में सहायक लाइनमैन 1690 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं । इच्छुक युवा पावरकॉम की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
25 हजार सरकारी नौकरी का था वादा
उट भगवंत मान ने वादा किया था कि पंजाब में 25 हजार सरकारी नौकरियां दी जाएंगी। इनमें से अकेले 10 हजार पंजाब पुलिस में होंगी। इसके अलावा शिक्षा विभाग में 10,300, सेहत में 4837, पावरकॉम में 1690, हायर एजुकेशन में 997, टेक्निकल एजुकेशन में 990, ग्रामीण विकास में 803, मेडिकल एजुकेशन में 319, हाउसिंग में 280, पशुपालन में 250, वाटर सप्लाई में 158, आबकारी में 176, फूड सप्लाई में 197, वाटर रिसोर्स में 197, जेल विभाग में 148, सामाजिक सुरक्षा में 82 और सामाजिक न्याय में 45 पद भरे जाएंगे।
35 हजार कच्चे कर्मचारी पक्के करेंगे
इसके अलावा आप सरकार ने पंजाब में 35 हजार कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने का वादा किया है। सीएम मान इसका ऐलान भी कर चुके हैं। हालांकि फिलहाल इन कर्मचारियों का कांट्रैक्ट एक साल के लिए रिन्यू कर दिया गया है। सरकार का कहना है कि जब तक इसके लिए पॉलिसी बनाई जाएगी, तब तक के लिए उन्हें सेवा में एक्सटेंशन दी गई है।
Read More: Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission Recruitment for 76 Posts, Apply Soon
Connect With Us :Twitter | Facebook | Youtube