इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai):
बी टाउन खिलाड़ी अक्षय कुमार एक साथ कई प्रोजेक्ट में बिजी रहते हैं। बता दें कि अक्षय कुमार हाल ही में अपनी एक अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर मुंबई लौटे है। वहीं कुछ मिनट पहले एयरपोर्ट से उनकी ढेर सारी फोटोज वायरल हुई। एक फोटो जो सामने आई वो काफी इमोशनल कर देने वाली है।
दरअसल, अक्षय को देखकर उनकी एक बुजुर्ग महिला फैन अचानक खिलखिलाते हुए उनके पास तो अक्षय भी उन्हें देखकर हंस दिए। थोड़ी ही देर में वो महिला काफी इमोशनल हो गई और रोते हुए अक्षय को गले लगा लिया। अपनी फैन को इस तरह देखकर अक्षय भी काफी भावुक हो गए है। सामने आई फोटोज में बुजुर्ग महिला के साथ अक्षय की बॉन्डिंग देखने लायक है।
ऐसा है अक्षय कुमार का एयरपोर्ट लुक
आपको बता दें कि अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्मों की शूटिंग कर रहे है। वे इंडस्ट्री में एक ऐसे स्टार है, जिनकी झोली में एक वक्त में सबसे ज्यादा फिल्में होती है। वैसे अक्षय कुमार अपनी दरियादिली के लिए भी काफी फेम है। वहीं एक्टर अपने फैन्स के बीच काफी पॉपुलर है। अक्षय जहां भी जाते है उनसे मिलने और उन्हें देखने के लिए फैन्स हमेशा क्रेजी नजर आते है। वे उम्र के लोगों के फेवरेट है। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि अक्षय कुमार ने ऊपर से लेकर नीचे तक काले रंग के कपड़े पहन रखे थे। उन्होंने हैट के साथ गॉगल भी कैरी कर रखा था।
अक्षय को देख फैंस हुए क्रेजी
वहीं एयरपोर्ट पर अक्षय कुमार को देखते ही फैन्स क्रेजी हो गए। हर कोई उन्हें अपने मोबाइल कैमरे में कैद करता नजर आया। वहीं कुछ उनके साथ सेल्फी क्लिक कराने के लिए भी क्रेजी नजर आए। अक्षय कुमार के चेहरे पर पूरे वक्त खुशी नजर आई। ढेर सारे फैन्स के बीच घिरे अक्षय इस दौरान जरा भी परेशान नहीं दिखे। वे बस फैन्स के साथ भीड़ में धीरे-धीरे आगे बढ़ते गए।
11 अगस्त को रिलीज हो रही है अक्षय कुमार की रक्षाबंधन
आपको बता दें कि पिछले कुछ महीनों में रिलीज हुई अक्षय कुमार की एक भी फिल्म बॉक्स आॅफिस पर कमाल दिखाने में सफल नहीं रही, बावजूद इसके उनके पास फिल्मों की कमी नहीं है। बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन 11 अगस्त रिलीज हो रही है। इस फिल्म में उनके साथ भूमि पेडनेकर लीड रोल में है। फिल्म को आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया है।
ये भी पढ़े : टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया ने शेयर की बिकिनी फ़ोटो, फ़ोटो देख बेकाबू हुए फैंस
ये भी पढ़े : रणवीर सिंह फोटोशूट विवाद के बीच दीपिका ने शेयर की पति की ये तस्वीर, एक्ट्रेस ने कही ये बात
ये भी पढ़े : संजय दत्त बर्थडे : करोड़ों की संपति के मालिक संजय दत्त लग्जीरियस लाइफ के हैं शौकीन
ये भी पढ़े : दिशा पटानी टाइगर श्रॉफ से जल्द करना चाहती थी शादी, ब्रेकअप की वजह आई सामने