इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai):
बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी अपने अभिनय के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। बता दें कि एक्टर की नई वेब सीरीज धारावी बैंक रिलीज होने वाली है। वहीं एक्टर की फैमिली की बात करें तो उनकी लाडली सुपुत्री अथिया शेट्टी और केएल राहुल काफी समय से अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में बने हैं। बता दें कि दोनों को अक्सर एक साथ स्पॉट किया जाता है।
केएल राहुल की सर्जरी के लिए दोनों गए थे जर्मनी
अभी हाल ही में आथिया जर्मनी से केएल राहुल की सर्जरी के बाद वापस लौटी हैं। दरअसल केएल राहुल अपनी कमर की सर्जरी करने के लिए विदेश गए थे। बताया गया था कि ट्रेनिंग सेशन के दौरान केएल राहुल को कमर में चोट लग गई थी। इसलिए पहले केएल राहुल जर्मनी के लिए रवाना हुए थे, बाद में उनके पीछे-पीछे अपने ब्वायफ्रेंड का ध्यान रखने के लिए आथिया भी वहीं पहुंच गई थी। वहीं अब खबरें हैं कि ये कपल शादी करने को भी राजी है और जल्द ही एक दूसरे का दामन हमेशा के लिए थामने वाला है। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, अथिया शेट्टी और केएल राहुल के तीन महीने में शादी करने की उम्मीद है।
तीन साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं दोनों
आपको बता दें कि अथिया शेट्टी और केएल राहुल बीते तीन साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। वहीं अब लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी अगले तीन महीनों में मुंबई में होने की उम्मीद है। जब से अथिया शेट्टी और केएल राहुल का रिश्ते सार्वजनिक हुआ है, उसके बाद से ही ये कपल अक्सर साथ नजर आता है। अथिया शेट्टी अपने भाई अहान शेट्टी की फिल्म ‘तड़प’ की स्क्रीनिंग पर बॉयफ्रेंड केएल राहुल के साथ पहुंची थीं। वहीं, ये कपल सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर प्यार बरसाने का कोई मौका नहीं छोड़ता है।
हाल ही में दोनों ने मुंबई में घर लिया है
ताजा जानकारी के अनुसार दोनों ने मुंबई में एक घर ले लिया है, जहां वो शादी के बाद रहने वाले हैं। फिलहाल इस घर में रिनोवेशन का काम चल रहा है। वहीं कहा जा रहा है कि शादी की तैयारियों पर खुद आथिया ध्यान रख रही हैं। हालांकि कपल या उनके परिवारवालों ने इस खबर की पुष्टी नहीं की है। फिल्मों की बात करें तो अथिया शेट्टी ने 2015 की फिल्म हीरो से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और इसमें उनके अपोजिट सूरज पंचोली थे. इसके अलावा एक्ट्रेस ‘मुबारकां’ और ‘मोतीचूर चकनाचूर’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : विक्की कौशल की ‘द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा’ मूवी की शूटिंग जल्द होगी शुरु, इस साउथ एक्ट्रेस की होगी एंट्री
ये भी पढ़े : हॉलीवुड मूवी ‘थॉर-लव एंड थंडर’ का पहले वीकेंड पर बजा डंका, जानें अब तक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
ये भी पढ़े : एक्ट्रेस अमन संधू हुई ऑनलाइन ठगी का शिकार, मिनटों में गंवाए लाखों रुपये
ये भी पढ़े : जॉन अब्राहम की फिल्म ‘तेहरान’ से सामने आया फर्स्ट लुक, दिनेश विजन की एक्शन थ्रिलर की शूटिंग हुई शुरू
ये भी पढ़े : सोनू सूद का लेटेस्ट ट्वीट ‘घर की जरूरतों ने मुसाफिर…’ हुआ वायरल, यूजर्स बोले- जिन्होंने पूरे देश…
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube