इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai):
एशिया कप 2022 में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ। बता दें कि पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने सारे विकेट गवाकर 20 ओवर में 147 रन बनाए। जिसका जवाब देने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत भी कुछ अच्छी नहीं रही। ओपनिंग बैट्समैन केएल राहुल बिना खाता खोले शून्य पर ही वापस लौट गए। ऐसे में दर्शकों को इससे काफी गुस्सा आया और उन्होंने सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास निकाली शुरू कर दी। लोगों के गुस्से का शिकार केएल राहुल की गर्लफ्रेंड अथिया शेट्टी भी हुईं।

अथिया शेट्टी पर भड़के यूजर्स

आपको बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में भारत की बॉलिंग यूनिट ने दमदार पारी खेली. लेकिन टीम इंडिया के बल्लेबाज शुरूआत में थोड़ा स्ट्रगल करते दिखे। टीम इंडिया के उप-कप्तान केएल राहुल अपनी पहली बॉल पर ही आउट हो गए और बिना खाता खोले चलते बने। यह टीम इंडिया की पारी की दूसरी बॉल ही थी।

दरअसल केएल राहुल के पहली ही बॉल पर आउट होने का जिम्मेदार यूजर्स उनकी गर्लफ्रेंड अथिया शेट्टी को बता रहे हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने अथिया शेट्टी को ट्रोल करते हुए फनी मीम शेयर किया, जिसमें लिखा था- सुनील शेट्टी- बॉल-पेंसिल। अथिया शेट्टी- पेंसिल…सुनील शेट्टी – तेरी शादी कैंसिल। वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- केएल राहुल का क्रिकेट करियर काफी हद तक अथिया शेट्टी के एक्टिंग करियर की तरह बनता जा रहा है।

केएल राहुल और अथिया शेट्टी के शादी के चर्चे सुर्खियों में हैं

वैसे बता दें केएल राहुल और अथिया शेट्टी के रिश्ते की बात करें तो दोनों के रिलेशनशिप के खूब चर्चे हैं। अथिया और केएल राहुल बीते तीन सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों की शादी की खबरें भी चर्चा में बनी रहती हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो अथिया और केएल राहुल की शादी भी बिग फैट बॉलीवुड वेडिंग होने वाली है। सुनील शेट्टी और माणा शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी बॉयफ्रेंड केएल राहुल संग साल 2022 की सर्दियों तक शादी रचा सकती हैं।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : साउथ एक्टर विजय सेतुपति ने ‘जवान’ के लिए वसूली इतनी फीस, जानें डिटेल्स

ये भी पढ़े : इन सितारों को कभी ‘कॉफी विद करण’ शो में नहीं बुलाएंगे करण जौहर, जानें वजह

ये भी पढ़े : ईशान खट्टर ने मुंबई में समुद्र किनारे खरीदा अपना आशियाना, फैंस के साथ शेयर किया वीडियो

ये भी पढ़े : हिना खान लेटेस्ट वीडियो में वैन में 5 लोगों को मारती आई नजर, देखें वीडियो

ये भी पढ़े : शहनाज गिल लेटेस्ट वीडियो में इस सॉन्ग को गुनगुनाते हुई आई नजर, वीडियो देख #Sidnaaz के फैंस हुए इमोशनल

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube|